21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : पुलिस ने बाइक रोकी, तो युवक बोला : एडीजी मेरे चाचा हैं, वरदी उतरवा देंगे

रांची: अलबर्ट एक्का चौक पर बुधवार की शाम चार बजे ट्रैफिक पुलिस के साथ एक युवक भिड़ गया. युवक बिना हेलमेट के डिजाइनर नंबर (सफेद नंबर प्लेट पर लाल रंग) लिखे एक बाइक (जेएच 02 एएल-6666) पर सवार था. जब महिला सिपाही निर्मला देवी ने बाइक सवार युवक आकृत को रोका, तो वह धमकी देने […]

रांची: अलबर्ट एक्का चौक पर बुधवार की शाम चार बजे ट्रैफिक पुलिस के साथ एक युवक भिड़ गया. युवक बिना हेलमेट के डिजाइनर नंबर (सफेद नंबर प्लेट पर लाल रंग) लिखे एक बाइक (जेएच 02 एएल-6666) पर सवार था. जब महिला सिपाही निर्मला देवी ने बाइक सवार युवक आकृत को रोका, तो वह धमकी देने लगा. उसने कहा कि पहचानते नहीं हैं, एडीजी मेरे चाचा है़ं.

एक फोन करने पर घसीट कर यहां से नक्सल इलाके में फिंकवा देंगे, वहां सड़ते रहना. चुटकी बजाते वरदी उतारवा देंगे़ महिला पुलिस से उलझता देख पोस्ट पर तैनात अन्य पदाधिकारी भी वहां पहुंचे़ फिर वहां लोगों की काफी भीड़ लग गयी़.

इंस्पेक्टर बोलीं : जुर्माना दिये बिना नहीं मिलेगा यहां से जाने
15 मिनट तक वहां पर तमाशा चलता रहा़ युवक के बर्ताव से महिला पुलिस निर्मला देवी का चेहरा रूंआसा हो गया था. इसी बीच कोतवाली ट्रैफिक थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मंजू कुजूर वहां पहुंची. बदतमीजी करते देख उन्होंने युवक आकृत को डांट पिलायी़ कहा कि एडीजी का हमलोग सम्मान करते है़ं लेकिन तुम एडीजी तो हो नहीं, तुमने गलती की है , इसीलिए तुम्हें रोका गया है़ बिना जुर्माना दिये यहां से कोई नहीं जा सकता़ बाद में धौंस दिखानेवाले युवक आकृत को लोअर बाजार थाना के हवाले कर दिया गया़ लोअर बाजार थाना में अाकृत ने पुलिस को बताया कि वह रामगढ़ में रहता है. वह अपने दोस्त के पास मोबाइल लेने आया था़ समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी़ उसकी बाइक को ट्रैफिक पुलिस ने जब्त कर लिया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें