Advertisement
जब्त ट्रैक्टर को कोयला तस्कर ले भागे
थाना ने वन विभाग के आवेदन को लेने से किया इंकार रामगढ़ : वन विभाग द्वारा अवैध कोयला से लदे ट्रैक्टर को पकड़ कर लाने के दाैरान कोयला तस्करों ने मंगलवार को कोठार के समीप धक्का-मुक्की व पत्थरबाजी की. अंधेरे का लाभ उठा कर कोयला तस्कर ट्रैक्टर को लेकर भागने में सफल रहे. वन विभाग […]
थाना ने वन विभाग के आवेदन को लेने से किया इंकार
रामगढ़ : वन विभाग द्वारा अवैध कोयला से लदे ट्रैक्टर को पकड़ कर लाने के दाैरान कोयला तस्करों ने मंगलवार को कोठार के समीप धक्का-मुक्की व पत्थरबाजी की. अंधेरे का लाभ उठा कर कोयला तस्कर ट्रैक्टर को लेकर भागने में सफल रहे. वन विभाग ने ट्रैक्टर चालक चाहा निवासी प्रकाश मुंडा को पकड़ा था. रामगढ़ के रेंजर एके सिंह ने बताया कि पकड़ाया चालक प्रकाश मुंडा से पूछताछ में कोयला के अवैध कारोबार के लिए अमित सिंह, रंजीत सिंह व कन्हैया सिंह की संलिप्तता बतायी है. वन विभाग ने चार नामजद सहित 20-25 लोगों पर मामला दर्ज किया है. रामगढ़ डीएफओ को सूचना मिली थी कि दामोदर नद के किनारे से अवैध रूप से कोयला का उत्खनन कर ईंट भट्ठा में गिराया जा रहा है.
रामगढ़ रेंजर एके सिंह के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने छापामारी कर अवैध कोयला से लदे एक ट्रैक्टर को कोठार रेलवे क्रासिंग से पकड़ा. कोयला तस्करों ने कोठार फोरलेन के समीप वन विभाग की टीम को रोक दिया. इस बीच कोयला कारोबारियों ने वन विभाग के कर्मियों के साथ धक्का- मुक्की आैर पत्थरबाजी भी की. मौका देख कर कोयला तस्कर जब्त ट्रैक्टर को लेकर भाग गये. वन विभाग की टीम ट्रैक्टर चालक प्रकाश मुंडा को अपने साथ पकड़ कर लायी. प्रकाश मुंडा से पूछताछ के आधार पर वन विभाग ने प्राथमिकी दर्ज की है.
गिद्दी. लोकल सेल की गाड़ियों में कोयले की चोरी सुनियोजित तरीके से होती है. उरीमारी क्षेत्र की बिरसा परियोजना के तीन ट्रकों को पकड़ने के बाद गिद्दी पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया है. कोयले से लदे तीन ट्रकों को पुलिस ने जब्त कर लिया है. गिद्दी थाना में मामला दर्ज किया गया है. इसमें तीन ट्रकों के मालिक व चालक, डीओ धारक, लिफ्टर सहित तीन अन्य सीसीएलकर्मियों को नामजद आरोपी बनाया गया है. गिद्दी थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि उरीमारी क्षेत्र की बिरसा परियोजना की रोड सेल गाड़ियों में सुनियोजित ढंग से कोयले की चोरी होती है. मंगलवार रात बिरसा परियोजना के कोयला से लदे 11 लोकल सेल वाहनों को गिद्दी कांटाघर के पास पकड़ा गया.
पकड़े गये ट्रक चालक व खलासी भागने में सफल रहे. घंटों जांच के दौरान ट्रक (जेएच02एएफ-5193) में पांच टन, ट्रक (बीआर22एफ-1954) में दो टन से अधिक व ट्रक (जेएच02एस-7617) में अंकित वजन से एक टन से अधिक कोयला पाया गया. पुलिस की जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि सुनियोजित ढंग से चोरी के कोयले को खरीद की जाती है और इसमें सीसीएल के कर्मचारी व अधिकारी भी संलिप्त है. जानकारी मिली है कि पकड़े गये तीनों ट्रक कोयला लेकर चौपारण दनुआ फैक्टरी जा रहा था. पुलिस ने जांच के बाद आठ ट्रकों को छोड़ दिया है. इन ट्रकों पर अंकित कोयला पाया गया. बड़कागांव के डीएसपी केके महतो भी घटना की जानकारी लेने गिद्दी थाना पहुंचे. उन्होंने कहा कि नामजद आरोपी के अलावा जांच में जो लोग भी दोषी पाये जायेंगे,उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement