22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार परचा लीक आयोग : जल्द खुलासा करेगी एसआइटी, एक अन्य परीक्षा में भी सेटिंग!

पटना : बीएसएससी पेपर लीक में गिरफ्तार इवैल्यूएटर अनंतप्रीत सिंह बरार राष्ट्रीय स्तर का सेटिंगबाज निकला. हाइ प्रोफाइल सेटिंगबाजों की सर्किल में वह आइएलएफ (इंडियन लाइजनिंग फोरम) के नाम से प्रसिद्ध है. कई राज्यों में प्रतियोगी परीक्षा लेनेवाले विभागों के जिम्मेदार लोगों से उसके सीधे संबंध हैं. नेता, मंत्री, विधायक, आइएएस अधिकारी सबके लिए वह […]

पटना : बीएसएससी पेपर लीक में गिरफ्तार इवैल्यूएटर अनंतप्रीत सिंह बरार राष्ट्रीय स्तर का सेटिंगबाज निकला. हाइ प्रोफाइल सेटिंगबाजों की सर्किल में वह आइएलएफ (इंडियन लाइजनिंग फोरम) के नाम से प्रसिद्ध है. कई राज्यों में प्रतियोगी परीक्षा लेनेवाले विभागों के जिम्मेदार लोगों से उसके सीधे संबंध हैं. नेता, मंत्री, विधायक, आइएएस अधिकारी सबके लिए वह बड़े काम की चीज है. उसकी लाइजनिंग की वजह से देश के कई ब्यूरोक्रेट्स से जुड़े लोग उससे गलबहियां करते हैं. अब जब बरार एसआइटी के हत्थे चढ़ा है, ताे इस बात के संकेत मिले हैं कि बहुत जल्द एसआइटी बिहार में एक और प्रतियोगी परीक्षा में धांधली का बड़ा खुलासा करेगी.
ये थे बरार के कारनामे : अब तक उसके जिन कारनामों की जानकारी मिली है, उनमें बड़े कॉलेज में अच्छे मॉर्क्स दिलाना, प्रतियोगी परीक्षा में शॉर्टकर्ट से पास कराना, प्रश्नपत्रों की छपाई के लिए प्रिंटिंग प्रेस की लाइजिनिंग करना, पेपर लीक कराना शामिल है. उसके नाम से दो बड़ी एजेंसियां हैं, जिनके नामों पर वह टेंडर लेता है. बरार के बारे में कुछ लोगों को जानकारी थी, लेकिन उसकी सर्किल की वजह से कोई उस पर हाथ नहीं डाल रहा था. बरार अधिकारियों के लिए नाइट पार्टी का इंतजाम भी करता था. एसआइटी उसके जरिये कई बड़े खुलासे करेगी. अभी उससे पूछताछ चल रही है.
गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी के वीसी रह चुके हैं उसके पिता
मूल रूप से हरियाणा का रहनेवाला बरार अब गुडगांव में घर लिया है. उसके पिता अजेब सिंह बरार हैं. वह आइआइटी, दिल्ली में प्रोफेसर रह चुके हैं. 2009 में वह गुरुनानक देव यूनिर्वसिटी, अमृतसर में वीसी थे. सूत्रों की मानें, तो अजेब सिंह ने इसी 15 मार्च को वीसी पद से इस्तीफा दिया है.
सुधीर के घर बरार ने ही पहुंचाये थे प्रश्नपत्र व आंसर
एसआइटी के सूत्रों के मुताबिक बीएसएससी के पूर्व अध्यक्ष सुधीर कुमार के कहने पर बरार को अहमदाबाद में प्रिटिंग प्रेस से प्रश्नपत्र मिल गये थे. ओएमआर शीट तैयार करने की जिम्मेदारी उसके पास पहले से थी. इसलिए बीएसएससी के सभी परीक्षाओं के प्रश्नपत्र और उसके आंसर हासिल करने के बाद वह सबसे पहले हजारीबाग सुधीर कुमार के घर गया. वहां उसने प्रश्नपत्र व आंसर दिये. इसके अलावा अन्य बड़े लोगों को भी उसने प्रश्नपत्र उपलब्ध कराये थे.
देर रात पटना लाया गया अनंतप्रीत बरार
दिल्ली से गिरफ्तार अनंतप्रीत सिंह बरार को बुधवार की देर रात पटना लाया गया. उसे सड़क मार्ग से एसआइटी लेकर यहां पहुंची. उसे 60 घंटे के ट्रांजिट रिमांड पर लाया गया है. रात में पूछताछ के बाद उसे गुरुवार को जेल भेजा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें