सन्हौला : सन्हौला-हनवारा मुख्य मार्ग पर महियामा गांव के पहले मोड़ पर बुधवार को दो मोटरसाइकिल में आमने-सामने की टक्कर में उनपर सवार तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों को सन्हौला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें भाग़लपुर रेफर कर दिया गया. घायलों में सन्हौला के गोविंदपुर गांव निवासी कांग्रेस शर्मा ,
उसके पुत्र कमल शर्मा तथा पोठिया के चौकीदार सकीचन्न पासवान के पुत्र मनोहर पासवान शामिल हैं. पोठिया पांचायत के मुखिया कुंजबिहारी चौधरी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद मंडल ,भूड़िया महियामा पांचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि उत्तम सिंह अस्पताल पहुंचे. हालत गंभीर देख भाग़लपुर ले गये.