चक्रधरपुर : टेंडर फाइलें फाड़ने के मामले पर वार्ड-10 के पार्षद शंभु साव ने बुधवार को चांदमारी स्थित अपने आवास पर संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर कहा कि कंबल नहीं लिया, तो नप अध्यक्ष केडी साह उन्हें फाइल फाड़ने के झूठे आरोप में फंसाने का प्रयास कर रहे हैं. कहा कि अध्यक्ष के साथ उनकी कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है. चक्रधरपुर थाना में श्री साह के खिलाफ लिखित शिकायत कर मामला दर्ज कराया गया है, ताकि किसी अन्य वार्ड पार्षदों को इस तरह की परेशानी से न गुजरना पड़े.
श्री साव ने कहा कि 21 मार्च की शाम करीब साढ़े चार बजे वे नप कार्यालय गये थे. इस दौरान निजी सहायक मनोरंजन बोदरा ने कहा कि अध्यक्ष श्री साह बुला रहे हैं. अध्यक्ष के कार्यालय में जाकर उनसे मिला. अध्यक्ष श्री साह ने कहा कि वार्ड में वितरण के लिए एक बोरा कंबल है, ले जाओ. कंबल लेने से इनकार करने पर अध्यक्ष श्री साह ने असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए औकात बता देने की बात कही. श्री साव ने सवाल उठाते हुए कहा कि योजनाओं की फाइलें,
जो कार्यालय में होनी चाहिए. शाम पौने छह बजे अध्यक्ष के निजी सहायक श्री बोदरा के पास कैसे पहुंची. फाइल फाड़ने की गहन व निष्पक्ष जांच हो. अध्यक्ष श्री साह के निजी सहायक श्री बोदरा नप कार्यालय में अपना कार्यालय खोलकर बैठते हैं, ये भी जांच का विषय है. श्री साव ने घटना को लेकर अपनी सुरक्षा की भी चिंता जतायी है.