12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा से मुकाबले को बनेगा धर्मनिरपेक्ष मोरचा

खगड़िया : देश में भाजपा वन पार्टी वन रुल लागू करना चाहती है. भाजपा से मुकाबला करने के लिए देश में वामपंथी एवं धर्मनिरपेक्ष मोरचा बनायेगी. 1989 की तरह मोरचा बनाकर भाजपा का विरोध किया जाएगा. उक्त बातें भाकपा के राज्य स्तरीय सम्मेलन के अंतिम दिन बुधवार को प्रेसवार्ता कर भाकपा के राष्ट्रीय सचिव के […]

खगड़िया : देश में भाजपा वन पार्टी वन रुल लागू करना चाहती है. भाजपा से मुकाबला करने के लिए देश में वामपंथी एवं धर्मनिरपेक्ष मोरचा बनायेगी. 1989 की तरह मोरचा बनाकर भाजपा का विरोध किया जाएगा. उक्त बातें भाकपा के राज्य स्तरीय सम्मेलन के अंतिम दिन बुधवार को प्रेसवार्ता कर भाकपा के राष्ट्रीय सचिव के नारायणन ने कही.

उन्होंने कहा कि देश के संविधान के सामने मोदी सरकार गंभीर खतरा उत्पन्न कर दिया है. सत्ता के लिए भाजपा की सरकार गलत हथकंडे अपना रही है. उन्होंने कहा कि गोवा और मणिपुर में विधायक की खरीद फरोख्त की गयी. गवर्नर पर दबाव बनाकर नियम के विपरीत सरकार बनायी गयी है. सरकार की आर्थिक नीति सिर्फ काॅरपोरेट घरानों के लिए बनायी गयी है.

ताकि काले धन को सफेद किया जा सके. उन्होंने कहा कि सरकार बनाने के लिए भाजपा किसी भी सीमा तक जा सकती है. श्री नारायणन ने कहा कि लेफ्ट और सेकुलर पार्टी ही भाजपा के जन विरोधी नीति का मुकाबला कर सकती है.

नेशनल फ्रंट के लिए मुख्यमंत्री नीतीश से हुई है बातचीत : वहीं, राज्य सचिव सह पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह ने कहा कि भाजपा से मुकाबला करने के लिए बनने वाली नेशनल फ्रंट के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव की बातचीत चल रही है. बीते 19 मार्च को राष्ट्रीय महासचिव की मुख्यमंत्री नीतीश से पटना में बातचीत हुई है. नेशनल फ्रंट के लिए नीतीश कुमार राष्ट्रीय महासचिव से मिलने दिल्ली भी गये थे.
आगामी लोकसभा चुनाव में वामपंथी एवं धर्म निरपेक्ष मोरचा भाजपा से मुकाबला करेगी. आगामी 30 मार्च को पटना में दलित स्वाभिमान अधिकार रैली होगी. जिसमें डाॅ भीमराव अंबेदकर के पोता प्रकाश अंबेदकर, सांसद डी राजा आदि भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि 3 दिवसीय सम्मेलन के समापन पर कई राजनीतिक प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी है. बिहार के कम से कम एक लाख सत्याग्रही जेल जाएंगे. मौके पर राष्ट्रीय सचिव नागेंद्र नाथ ओझा, स्वागत समिति के अध्यक्ष प्रभाकर सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें