असंतोष . इंटर की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का बहिष्कार जारी
Advertisement
शिक्षकों के समर्थन में आया विपक्ष
असंतोष . इंटर की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का बहिष्कार जारी पूर्णिया कॉलेज के बाहर धरना में शामिल हुए भाजपा विधायक विजय खेमका सांसद पप्पू यादव की पहल पर जनअधिकार पार्टी भी सहयोग में उतरी पूर्णिया : इंटर के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर रहे शिक्षकों को विपक्षी दलों ने नैतिक समर्थन दिया है. बुधवार को […]
पूर्णिया कॉलेज के बाहर धरना में शामिल हुए भाजपा विधायक विजय खेमका
सांसद पप्पू यादव की पहल पर जनअधिकार पार्टी भी सहयोग में उतरी
पूर्णिया : इंटर के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर रहे शिक्षकों को विपक्षी दलों ने नैतिक समर्थन दिया है. बुधवार को पूर्णिया कॉलेज मूल्यांकन केंद्र के बाहर शिक्षकों के धरना में भाजपा विधायक विजय खेमका शामिल हुए. उन्होंने कहा कि जो सरकार शिक्षक विरोधी है, वह छात्रहित की बात कैसे कर सकती है. उन्होंने कहा कि सूबे के मुखिया नीतीश कुमार कानून व कायदे की बात करते रहते हैं. फिर समान काम के लिए समान वेतन के सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू करने में राज्य सरकार पीछे क्यों हट रही है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों के मसले काे 21 मार्च को विधानसभा में शून्यकाल में उठाया गया है.
उन्होंने कहा कि शिक्षकों की मांगों के समर्थन में सदन से सड़क तक हर मोर्चे पर संघर्ष किया जायेगा. इससे पहले सांसद पप्पू यादव की पहल पर जनअधिकार पार्टी आंदोलनकारी शिक्षकों को समर्थन कर चुका है. धरना में जनअधिकार पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश यादव शामिल हुए व शिक्षकों को सांसद पप्पू यादव के पूर्ण समर्थन की बात कही. रोज हो रहे धरना कार्यक्रम की सफलता को लेकर डॉ अमरेन्द्र कुमार यादव, डॉ रामशरण मेहता, प्रो कमलेश्वरी मेहता, प्रो अशोक कुमार मल्लिक, प्रो बिंदेश्वरी यादव समेत तमाम शिक्षक नेता पूरी तत्परता से जुटे हैं.
242 शिक्षकों का योगदान पर मूल्याकन ठप : इंटर की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए पूर्णिया कॉलेज में 242 शिक्षकों ने योगदान कर दिया है. इसमें 38 मुख्य परीक्षक हैं. हालांकि शिक्षकों के आंदोलन के मद्देनजर उत्तरपुस्तिकाओं की हिफाजत के लिए मूल्यांकन कार्य शुरू नहीं कराया गया है. परीक्षा नियंत्रक प्रो विनय कुमार सिंह ने बताया कि 30 मार्च तक मूल्यांकन की तिथि निर्धारित है. हफ्तेभर का समय बीत चुका है पर ऐहतियातन मूल्यांकन कार्य शुरू नहीं कराया जा रहा है.
अब तंबू के नीचे हो रहा धरना
शुरुआत में पेड़ की छांव में शिक्षक धरना दे रहे थे. आंदोलनकारी शिक्षकों को भरोसा था कि मूल्यांकन कार्य जल्द शुरू कराने के लिए राज्य सरकार हस्तक्षेप करेगी व बीच का कोई रास्ता जरूर निकालेगी. हालांकि अबतक राज्य सरकार के स्तर से ऐसी कोई बात नहीं की गयी है. उल्टे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अपना रूख कड़ा कर लिया है और प्राथमिकी दर्ज कराने की चेतावनी दी है. आंदोलन को लंबा खींचते देख शिक्षक संघ ने पूर्णिया कॉलेज के बाहर टेंट लगा दिया है.
दोनों ओर से फिलहाल किसी के भी ढीले पड़ने की संभावना नहीं दिख रही है.
बैरंग लौट रहे मूल्यांकन करने आये शिक्षक : जो शिक्षक मूल्यांकन करना चाहते हैं, वे भी कॉलेज से रोजाना बैरंग लौट रहे हैं. शिक्षकों का कहना है कि वे रोज आकर घंटों बैठकर जाते हैं. इससे ये शिक्षक भी आजिज हो गये हैं और चाहते हैं कि जब मूल्यांकन शुरू हो, तो केंद्र निदेशक उन्हें मोबाइल पर सूचित करें, ताकि वे बेवजह की भागदौड़ से बच सकें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement