17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM मोदी पर तेजस्वी का हमला, कहा- कागजी शेर मत बनिए, पहले अपने…

पटना: उत्तर प्रदेश में जाति विशेष के अधिकारियों के सस्पेंड करने के आरोप पर राजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पुत्र आैर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नेबुधवार को ट्वीट कर पीएम मोदी परतीखा हमला बोलाहै. तेजस्वी यादव ने पीएम पर निशाना साधते हुए ट्वीट में लिखा है मोदीजी कागजी शेर मत बनिए. पहले अपने मंत्रिमंडल […]

पटना: उत्तर प्रदेश में जाति विशेष के अधिकारियों के सस्पेंड करने के आरोप पर राजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पुत्र आैर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नेबुधवार को ट्वीट कर पीएम मोदी परतीखा हमला बोलाहै. तेजस्वी यादव ने पीएम पर निशाना साधते हुए ट्वीट में लिखा है मोदीजी कागजी शेर मत बनिए. पहले अपने मंत्रिमंडल से जाति विशेष केचार कायरों को बाहर फेंकिये, तभी तो भाजपा का शुद्धिकरण हो, देश जातिवाद से मुक्त होगा.

दरअसल, यूपी के एक अधिकारी ने यह आरोप लगाया है कि राज्य में योगी सरकार बनने के बाद एक खास जाति विशेष के अधिकारियों को सस्पेंड किया जा रहा है या फिर उन्हें संटिंग पोस्ट पर भेजा जा रहा है. अधिकारी के इस आरोप पर तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया कि मोदी जी बेचारे कर्मचारियों ने आपका क्या बिगाड़ा है. कलेजे में दम है तो पहलेभाजपा में जाति विशेष के जितनेविधायक/सांसद है, उन्हें सस्पेंड करके दिखाओ?

तेजस्‍वी ने आगे ट्वीट किया कि शायद ये हिंदू नही है इसलिए नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ यह कारनामा कर रहे है. यह तो बता देते इनकी जगह कौन से वर्ण के लोग लेंगे? तेजस्‍वी यादव ने आगे लिखा है कि मोदी जी आपकी यादाश्‍त बड़ी कमजोर है. अक्टूबर 2013, पटना में आप द्वारका का हवाला देकर जाति विशेष के लिए टेसू बहा रहे थे. आपके अजब- गजब यू टर्न है.

इससे पहले उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नेपीएम मोदी द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर दिये गये बधाई संदेश पर तंज कसते हुएट्वीटकियाऔर लिखा है किबिहारदिवसकेशुभ अवसरपरअपनेवादेकेअनुसार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना चाहिए था. तेजस्वी यादव ने आगे लिखा है कि आखिर बिहारवासियों ने आपके 2014 के लोकसभा चुनावमें 31 सांसद जिताये. सर आज तीन साल हो गए हैं. अब तो अपना वादा पूरा कर दीजिए.

मालूमहो कि आज बिहार की बिहार 22 मार्च को 105 साल का हो गया. इस अवसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी बिहारवासियों को ट्वीट कर बधाई दी है. पीएम मोदी ने यह ट्वीट हिंदी में किया. जिसके जवाब में तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर पीएम पर तंज कसा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें