मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान फिल्मों से पैसा कमाने से लेकर टैक्स भरने तक के हर मामले में सुलतान निकले हैं. न सिर्फ सबसे ज्यादा फीस लेने में बल्कि सलमान इस साल सबसे ज्यादा टैक्स देनेवाले अभिनेता बन गये हैं. उन्होंने आयकर विभाग में करीब 44.5 करोड़ रुपये का एडवांस टैक्स भरकर बॉलीवुड के रईस शाहरूख खान को पछाड़ दिया है. हालांकि, एडवांस टैक्स भरने वालों में बॉलीवुड की ही अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट ने भी बाजी मारी है.
पिछले साल साल अक्षय कुमार ने सबसे ज्यादा टैक्स भरा था. इस साल सलमान ने इस मामले में अक्षय को पीछे छोड़ दिया है. सलमान खान की फिल्मों ने साल 2016 में सबसे ज्यादा कमाई की और 44.5 करोड़ रुपये का एडवांस टैक्स भर के सलमान एकबार फिर बॉलीवुड के सुल्तान बन गये हैं.
टैक्स भरने के मामले में सलमान के बाद अक्षय कुमार ने 29.5 करोड़ रुपये का टैक्स भर कर दूसरी पॉजिशन हासिल की है. वहीं रितिक रोशन 25.5 करोड़ रुपये कर एडवांस टैक्स चुकाया. बता दें कि सलमान ने पिछले फाइनेंशियल ईयर में 32.2 करोड़ का टैक्स दिया था.
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने पिछले फाइनेंशियल ईयर में 7.5 करोड़ रुपये का एडवांस टैक्स भरा था. आंकड़ों की मानें तो पिछले एक साल में कपिल की कमाई में पूरे 206 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.फिल्ममेकर करण जौहर बॉलीवुड के इकलौते ऐसे डायरेक्टर हैं जिनका नाम एडवांस टैक्स भरने की लिस्ट में टॉप 10 में शामिल हुआ. इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और करीना कपूर का नाम भी शामिल है.
इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय का नाम नहीं दिखा. उल्लेखनीय है कि पिछले साल तीनों ही कलाकारों का नाम पनामा पेपर लीक मामले में आ चुका है.