झुमरीतिलैया : माहुरी वैश्य मंडल द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान एलकेजी से एमकॉम तक व विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 150 बच्चों को अतिथियों ने सम्मानित किया. मौके पर अतिथियों ने बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. मुख्य अतिथि गोपी कृष्ण भदानी ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ कलाम के जीवन यात्रा पर चर्चा की.
उन्होंने कहा कि जिस तरह उन्होंने एक अखबार बेचने वाले से लेकर राष्ट्राध्यक्ष के पद को सुशोभित किया. माहुरी वैश्य महामंडल उपाध्यक्ष रवि कपसिमे ने कहा कि आप केवल इसी से खुश नहीं हो सकते कि आपको अच्छे नंबर मिलते हैं. आपको अपने कर्म से अच्छा नागरिक भी बनना होगा. मंडल अध्यक्ष मुन्ना भदानी ने भी बच्चों को आगे बढ़ने के कई टिप्स दिये.
संचालन विजय कुमार ने किया. मौके पर केंद्रीय माहुरी नवयुवक समिति उपाध्यक्ष पप्पू भदानी, केंद्रीय माहुरी महिला समिति उपाध्यक्ष सुनीता सेठ, परियोजना निदेशक सुनील भदानी, सचिव प्रदीप पवन चौदह झुमरीतिलैया नवयुवक समिति अध्यक्ष रितेश लोहानी, सचिव अभिषेक रंजन, महिला समिति अध्यक्ष दीपाली भदानी, सचिव आरती भदानी, मंडल कोषाध्यक्ष दयानंद पवन चौदह, उदय बगड़वे, अरविंद एकघरा, अरुण सेठ, विजय वैशखियार, बालिका समिति अध्यक्ष आयुषी भदानी, सचिव अंकित एकघरा, शाहिल भदानी, राजेश कपसिमे, विनोद भदानी, उदय बड़गवे, विशाल भदानी, सरोजनी पवन चौदह, प्रतीक बड़गवे, सोनू पहाड़ी, दर्शन सेठ, सुनिती सेठ, संजय तरवे, विवेक गुप्ता, राहुल कपसिमें, शुभम कपसिमें, दिलीप ब्रहपुरिया, आकाश सेठ, राजेश भदानी, नितेश, आशीष भदानी, ज्योति पहाड़ी, दिलीप ब्रहपुरिया, महेंद्र कुटरियार, छोटी सेठ, कुमकुम भदानी समेत कई लोग मौजूद थे.