19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुगनू में सेना बनवा रही थी चहारदीवारी नाराज लोगों ने पांच घंटे जाम की सड़क

खेलगांव ओपी की सुगनू बस्ती के लोगों ने मंगलवार को सेना द्वारा चहारदीवारी बनाने का विरोध करते हुए करीब पांच घंटे तक सुगनू मध्य विद्यालय के पास की सड़क जाम कर दी. मौके पर पहुंचे कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम, पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. रांची\मेसरा : सेना […]

खेलगांव ओपी की सुगनू बस्ती के लोगों ने मंगलवार को सेना द्वारा चहारदीवारी बनाने का विरोध करते हुए करीब पांच घंटे तक सुगनू मध्य विद्यालय के पास की सड़क जाम कर दी. मौके पर पहुंचे कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम, पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया.
रांची\मेसरा : सेना की अोर से सुगनू बस्ती के समीप चहारदीवारी बनायी जा रही है. इसके लिए नींव खोदने का काम चल रहा है. इसे देखकर मंगलवार को बस्ती के लोग भड़क गये. सुबह सात बजे ही बस्ती से सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरुष सुगनू मध्य विद्यालय के पास पहुंचे अौर लकड़ी का बोटा रख कर सड़क को जाम कर दिया. जाम की वजह से गांव के दिहाड़ी मजदूर बाहर नहीं जा सके और व्यावसायिक वाहन भी नहीं चले.

घटना की जानकारी मिलने पर कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम, अपर समाहर्ता अंजनी कुमार मिश्र, कांके सीआे प्रभात भूषण और हल्का कर्मचारी मौके पर पहुंचे. विधायक को वहां विरोध का भी समाना करना पड़ा. किसी तरह लोगों को शांत कराया गया. लोगों ने विधायक से कहा कि सेना ने गांव के प्रवेश द्वारा, तालाब और पूजा स्थल के बगल में चहारदीवारी के लिए नींव खोद दी है. इस चहारदीवारी के बनने के बाद उनकी बस्ती का मुख्य रास्ता बंद हो जायेगा. वे किसी भी कीमत पर चहारदीवारी का निर्माण नहीं होने देंगे. इस पर विधायक और अधिकारियों ने ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर प्रदर्शन समाप्त कराया. जाम दोपहर करीब 12 बजे समाप्त हुआ.
सेना के अधिकारियों से हुई है बात रोक दिया गया है काम : विधायक
कांके विधायक जीतू चरण राम ने बताया कि सेना के अधिकारियों से बात हुई है. उनसे तत्काल काम बंद करने का अनुरोध किया गया है, जिसे स्वीकार कर लिया गया है. आर्मी के अधिकारियों से कुछ स्थानों को खुला छोड़ देने का अनुरोध किया गया, ताकि भविष्य में आमलोगों को आने-जाने में परेशानी न हो. वहीं, गांव के लोगों से भी अनुरोध किया गया कि वे मुखिया के माध्यम से लिखित शिकायत दें, ताकि सेना के आला अधिकारियों से बातचीत कर उचित समाधान निकाला जा सके.
पूछेंगे, किस आधार पर बनवा रहे चहारदीवारी : अपर समाहर्ता
अपर समाहर्ता अंजनी कुमार मिश्र ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि उन्हें पूजा स्थल और जलाशय तक जाने से नहीं रोका जायेगा. सेना के अधिकारियों से यह पूछा जायेगा कि वे चहारदीवारी किस आधार पर बनवा रहे हैं. वहीं, कांके सीओ ने बताया कि सेना की ओर से तीन-तीन ट्रेंच काटे गये हैं. सेना के अधिकारियों को बताना होगा कि कौन सा ट्रेंच सही है. मिल बैठकर हल इस समस्या का हल निकालने का प्रयास किया जायेगा.
जिन्होंने सेना को जमीन दी, उन्हें ही कैद करना चाहते हैं : मुखिया
सुगनू बस्ती के मुखिया जुगुन मुंडा ने बताया कि गांववालों ने ही सेना को जमीन दी है, लेकिन यह चहारदीवारी बनाकर गांववालों को ही कैद किया जा रहा है. ऐसे में शादी ब्याह, मंडा पूजा, जतरा, मेला का आयोजन कैसे किया जायेगा? किसी के बीमार होने पर उसे इलाज के लिए कैसे ले जाया जायेगा? सेना के लोग पहचान पत्र सुगनू गांव का मांगते है. गांव में मेहमान के रूप में पहुंचे लोगों के पास परिचय पत्र होना संभव नहीं है. मामले में उचित कार्रवाई होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें