Advertisement
बीएसएससी पेपर लीक : बड़े नेताओं के मोबाइल पर परमेश्वर के कहने पर लिखवाये थे आंसर
पटना : बीएसएससी पेपर लीक मामले में जल्द ही बड़ा खुलासा हो सकता है. एसआइटी को इवैल्यूएटर आनंद बरार से पूछताछ और उसके पास से मिले मोबाइल फोन से चौकानेवाली जानकारी हाथ लगी है. सूत्रों की मानें, तो बरार ने यह कबूल किया है कि उसे परमेश्वर राम कुछ मोबाइल नंबर दिये थे और उन […]
पटना : बीएसएससी पेपर लीक मामले में जल्द ही बड़ा खुलासा हो सकता है. एसआइटी को इवैल्यूएटर आनंद बरार से पूछताछ और उसके पास से मिले मोबाइल फोन से चौकानेवाली जानकारी हाथ लगी है. सूत्रों की मानें, तो बरार ने यह कबूल किया है कि उसे परमेश्वर राम कुछ मोबाइल नंबर दिये थे और उन नंबरों पर बीएसएससी परीक्षा के चेकर्स आंसर शीट को देख कर आंसर लिखवाने के लिए कहा था. इसके बाद उसने करीब पांच मोबाइल नंबरों पर आंसर लिखवाये थे. अब यह पता चल रहा है कि ये मोबाइल नंबर प्रदेश के बड़े नेताओं के हैं. अब एसआइटी इन पांचों मोबाइल नंबरों की जांच करायेगी. इसके आधार पर एक बार फिर इस खेल में शामिल कुछ नेताओं के नाम सामने आयेंगे.
आनंद ने बताया, कहां-कहां ठहरे थे सीके अनिल
बीएसएसी के ओएसडी व आइएएस अधिकारी सीके अनिल फरारी के दौरान दिल्ली में कहां-कहां ठहरे थे, इसकी जानकारी आनंद बरार ने एसआइटी को दी है. बहुत जल्द सीके अनिल को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. वहीं, एसआइटी को आनंद बरार के फॉर्म हाउस में छापेमारी के दौरान कुछ ठोस प्रमाण मिले हैं, जिनसे साबित होता है कि बरार के संपर्क में सीके अनिल थे. अब एसआइटी ने सीके अनिल की तलाश तेज कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement