मुंगेर : निशा ओंकार कला कुंज के रितेश मिश्रा के निर्देशन में कलाकारों ने महादानी कर्ण से जुड़े चंडिका स्थान को दिखाया गया और उसकी महिमा के बारे में लोगों को जानकारी दी. सीताकुंड का नामाकरण कैसे हुआ, पीर पहाड़ क्यों प्रसिद्ध है, बड़ी दुर्गा, दुर्गा प्रतिमा विर्सजन के बारे में कलाकारों ने अपने कला के माध्यम से दिखाने का सफल प्रयास किया.
मुंगेर जिला ने ही बिहार को पहला मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह के रूप में दिया. उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को भी दिखाया गया. मीर कासिम का किला, प्रथम योग विश्वविद्यालय योगाश्रम, स्वामाजी निरंजनानंद सरस्वती के साथ ही महामृत्युंजय मंत्र का पाठ करने का दृष्ण कलाकारों ने अपने अभिनय से जीवंत कर दिया. जिसे देख कर लोग वाह-वाह कर उठे. कलाकार रितेश मिश्रा, रूपेश मिश्रा, अन्नया, सुनील ने बेहतरीन कला का प्रदर्शन किया.