22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम आज

दरभंगा : बिहार दिवस पर नेहरू स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम होगा. इसको लेकर मंगलवार को सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. स्टेडियम को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. दर्शक दीर्घा एवं पंडाल को रंगीन चादर एवं रंग-बिरंगे बल्बों से सजाया गया है. सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत शाम छह बजे से होगी. अतिथियों के […]

दरभंगा : बिहार दिवस पर नेहरू स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम होगा. इसको लेकर मंगलवार को सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. स्टेडियम को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. दर्शक दीर्घा एवं पंडाल को रंगीन चादर एवं रंग-बिरंगे बल्बों से सजाया गया है. सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत शाम छह बजे से होगी. अतिथियों के स्वागत के बाद 6.10 बजे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद‍्घाटन होगा. 6.15 बजे मैनर्स पब्लिक स्कूल दिलावरपुर की छात्राएं स्वागत गान प्रस्तुत करेंगी.

इसके बाद जिला पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह का स्वागत भाषण होगा. शाम 6.25 में उद‍्घाटनकर्ता प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी का उद‍्बोधन होगा. इसके बाद खेल प्रतिभागी को पुरस्कृत किया जायेगा. कार्यक्रम का संचालन वरीय उपसमाहर्ता रवींद्र कुमार दिवाकर करेंगे. कार्यक्रम के लिए तीन सदस्यीय चयन समिति बनायी गयी है. इसमें जिला कल्याण पदाधिकारी एसएन चौधरी,

बिहार मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष कमलाकांत झा तथा प्लस टू एसएन उच्च विद्यालय बहेड़ी के प्राचार्य राम बुझावन यादव रमाकर को शामिल किया गया है. बिहार दिवस में 6.30 से 8.30 बजे अपराह्न दो घंटे में विभिन्न संस्कृतियों की झलक देखी जा सकेगी. दो दर्जन कार्यक्रमों में मैथिली लोकगीत, समूह नृत्य, मिथिला गौरव गान, चैतावर गजल आदि में स्थानीय से लेकर देश के विभिन्न क्षेत्रों के कला एवं संस्कृति की झलक होगी. कार्यक्रम में ओम प्रकाश सिंह का कैशियो, कमलेश कुमार का तबला, गोपाल कुमार का नाल एवं विंदुजी का पैड की प्रस्तुति होगी. इन कार्यक्रमों में नटराज आर्ट‍्स एंड कल्चरल चैरिटेबुल ट्रस्ट, साक्षरता कला जत्था, सरस्वती विद्या मंदिर, आर एनएम बालिका विद्यालय, एमएल एकेडमी, आराध्या आर्ट‍्स ऑफ मिशन, राज उच्च विद्यालय, होली क्रॉस एवं केडीसी डांस एकेडमी कादिराबाद का दल का प्रस्तुतिकरण होगा. कार्यक्रम में दीक्षा चौधरी, अनुपमा मिश्रा व प्रवीण कुमार यादव की भी प्रस्तुति होगी. बिहार दिवस पर स्कूलों में बच्चे प्रभात फेरी निकालेंगे. दोपहर दो बजे से बालीबॉव प्रतियोगिता होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें