मोतिहारी : जिला परिषद के अध्यक्ष प्रियंका जायसवाल ने आंगनबाड़ी केंद्रो पर टीएचआर का वितरण नही होना, मेनू के अनुसार भोजन नही देना, केंद्रो पर साइन बोर्ड का प्रदर्शित नही करना एवं सेविका को अपनी सुविधा अनुसार केंद्रो का संचालन अपने घर में करा बेहद गंभीर एवं संवेदनशील मामला माना है.
साथ ही आमसभा का आयोजन नियमानुसार नही करना तथा जनप्रतिनिधियों को सम्मान नही देने पर नाराजगी जतायी है. इस पर कड़ा तेवर अपनाते हुए नियमानुसार आम सभा का आयोजन करने तथा जनप्रतिनिधियों का सम्मान देने का निर्देश दिया है. स्थानीय जिला परिषद में समाजिक न्याय समिति के बैठक में ये बाते कही. उन्होंने कहा कि केंद्रो का संचालन में राशि की निकासी जिन समितियों द्वारा की जाती है उसमें गड़बड़ी है. इसे सभी सीडीपीओ को अपने स्तर से सत्यापन करने का सुझाव दिया.
उन्होंने कहा कि केंद्रो के संचालन में या चयन में किसी प्रकार का आपत्ति प्राप्त होता है तो उसका निष्पादन त्वरित होना चाहिए. शिकायतों को शून्य पर ला कर इस जिला को एक रोल मॉडल के रुप में किया जाना चाहिए तभी समिति के बैठक को औचित समझा जायेगा.