कमांडेंट अच्युतानंद के नेतृत्व में चला सर्च अभियान
Advertisement
दीघा हेलीपैड के पास से 10 किलो का केनबम बरामद
कमांडेंट अच्युतानंद के नेतृत्व में चला सर्च अभियान सारंडा क्षेत्र में और भी लैंडमाइंस होने की आशंका सीआरपीएफ के खोजी कुत्ता अोजी की मदद से मिली सफलता मनोहरपुर : सोमवार को सारंडा के दीघा हेलीपैड से महज दो किमी दूर पश्चिम में सीआरपीएफ ने 10 किलो का लैंडमाइंस बरामद कर नष्ट कर दिया. जानकारी के […]
सारंडा क्षेत्र में और भी लैंडमाइंस होने की आशंका
सीआरपीएफ के खोजी कुत्ता अोजी की मदद से मिली सफलता
मनोहरपुर : सोमवार को सारंडा के दीघा हेलीपैड से महज दो किमी दूर पश्चिम में सीआरपीएफ ने 10 किलो का लैंडमाइंस बरामद कर नष्ट कर दिया. जानकारी के अनुसार दीघा सीआरपीएफ को लैंडमाइंस होने सूचना मिली. इसके बाद सीआरपीएफ 174 के कमांडेंट अच्युतानंद के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. ऑपरेशन में सीआरपीएफ खोजी कुत्ता रोजी को भी शामिल किया गया था. इस दौरान सीआरपीएफ के खोजी कुत्ता ओजी ने दीघा चिरूबेड़ा (ओड़िशा) पगडंडी पर 10 किलो का लैंडमाइंस बरामद किया गया.
इसके बाद बम निरोधक दस्ता ने सुरक्षित तरीके से लैंडमाइंस को नष्ट कर दिया. बताया गया कि दीघा चिरूबेड़ा पगडंडी का इस्तेमाल सीआरपीएफ द्वारा नक्सली गतिविधि रोकने के लिए किया जाता है. सीआरपीएफ को नुकसान पहुंचाने के लिए यह लैंडमाइंस लगाया गया था. सारंडा क्षेत्र में और भी लैंडमाइंस होने की आशंका है. ऑपरेशन के दौरान सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी अरुण झा, दीघा सीआरपीएफ के सहायक समादेष्टा संजय कुमार समेत बम निरोधक दस्ता, डॉग हैंडलर व काफी संख्या में जवान शामिल थे.
दीघा-चिरुबेड़ा पगडंडी पर सुरक्षा बल को क्षति पहुंचने के लिए नक्सलियों द्वारा लगाया गया 10 किलो का आइइडी माइंस बरामद किया गया, जिसे नष्ट कर दिया गया है. सूचना मिली थी कि इस रास्ते पर लैंडमाइंस लगा हुआ है, जिसे समय रहते बरामद कर नष्ट कर दिया गया. सारंडा में अब भी नक्सली सक्रिय हैं, पर कम है. इनके खिलाफ आगे भी ऑपरेशन जारी रहेगा.
अच्युतानंद, कमांडेंट, 174 बटालियन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement