साहिबगंज : एसटी एससी थाना पुलिस ने सोमवार को बरहरवा बीडीओ सदानंद महतो पर एसटी एससी अत्याचार निवारण एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. जानकारी के अनुसार बरहरवा के महाराजपुर गांव की एक महिला ने आवेदन देकर आरोप लगाया था कि बीते 20 मार्च 2016 को जनवितरण प्रणाली की दुकान के आवेदन को लेकर बीडीओ से मिलने गयी थी.
क्रम में बीडीओ ने उन्हें जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए दुर्व्यवहार किया था. उधर, बीडीओ ने इन आरोपों को पूरी तरह गलत बताया है. यह जानकारी थाना प्रभारी राधिका रमन मिंज ने दी.