बड़हरिया : बार-बार वापस लौटने से केनरा बैंक की बड़हरिया शाखा के नाराज उपभोक्ताओं ने मंगलवार की सुबह प्रखंड मुख्यालय के जामो रोड को जाम कर अपने गुस्से का इजहार किया. विदित हो कि पूर्व एक सप्ताह से केनरा बैंक के उपभोक्ताओं को कभी लिंक फेल होने व कभी रुपये नहीं होने के नाम पर वापस होना पड़ रहा था.
मंगलवार की सुबह दस बजे बैंक खुलने पर ग्राहकों ने जैसे ही बैंक की शाखा के अंदर जाने की की कोशिश की. बैंककर्मियों ने बैंक में केश की अनुपलब्धता की बात कर उन्हें बाहर कर दिया. बार -बार बैरंग लौट रहे ग्राहकों का धीरज टूट गया व आक्रोशित ग्राहकों ने बैंक के सामने जम कर हंगामा किया. साथ ही,आक्रोशित लोगों ने बड़हरिया-जामो मुख्य मार्ग को एक घंटे के लिए जाम कर दिया.