अरवल : बिहार दिवस को यादगार बनाने के लिए जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने सभी अधिकारियों के साथ समाहरणालय कक्ष में बैठक की. इस दौरान उन्होंने होनेवाले कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कई निर्देश दिये. बिहार दिवस पर प्रभातफेरी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद, मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली के अलावा अन्य प्रतियोगिता आयोजित होगी.
बुधवार की सुबह सात बजे सभी प्रखंडों में प्रभातफेरी निकालने का निर्देश दिया गया है. 12 बजे से समाहरणालय के पास अवस्थित इंडोर स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. इसमें निजी एवं सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं कार्यक्रम पेश करेंगे. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय कलाकार भी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. इस अवसर पर पौधारोपण भी किया जायेगा. समाहरणालय परिसर में महिलाओं द्वारा रंगोली एवं मेहंदी, लेमन रेस व म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता होगी.