नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस के हाथ जेएनयू से लापता छात्र नजीब अहमद के बारे में ऐसी जानकारी लगी है जिसने सबको चौंका दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उसकी ब्राउजिंग हिस्ट्री की रिपोर्ट से यह बात सामने आयी है वह खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से जुड़ी जानकारी एकत्रित कर रहा था.
गूगल और यूट्यूब द्वारा दिल्ली पुलिस को मुहैया करायी गयी रिपोर्ट की माने तो लापता होने से पहले वह आइएसआइएस की विचारधारा, नेटवर्क, कार्यप्रणाली, उससे जुड़ने के तरीकों की जानकारी जुटा रहा था. इस रिपोर्ट को दिल्ली हाई कोर्ट को सौंप दिया गया है.
दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि नजीब 14 अक्टूबर यानी एबीवीपी के सदस्यों से झड़प से ठीक एक रात पहले आतंकी संगठन आइएसआइएस नेता के भाषण का वीडियो देख रहा था. झगड़े के अगले ही दिन से वह लापता है. सीसीटीवी फुटेज में वह ऑटोरिक्शा में बैठते हुए नजर आ रहा है. केस की जांच में लगी पुलिस अब इंटेलिजेंस एजेंसी के साथ मिलकर उसके रैडिकल गुट से जुड़ने की जांच कर रही है.
पुलिस को शक है कि वह नेपाल के रास्ते से प्रलोभन में आ गया होगा. बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश से सटे नेपाल के कई इलाकों में नजीब के फोटो के साथ पोस्टर्स लगे हुए हैं. आपको बता दें कि नजीब को लापता हुए लगभग चार महीने हो चुके हैं और इस दौरान कई बातें सामने आयी.