18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार रुपये के लिए हुई मारपीट, 10 घायल

गंभीर रूप से घायल गर्भवती महिला हजारीबाग रेफर बारा गांव के दो युवक हिरासत में, पुलिस कर रही पूछताछ चौपारण : ब्लॉक मोड़ के पास महज चार रुपये बकाया पैसा मांगने पर सोमवार को दिन दहाड़े मारपीट हुई. घटना में चार महिला सहित 10 लोग घायल हो गये. घटना में गंभीर रूप से घायल गर्भवती […]

गंभीर रूप से घायल गर्भवती महिला हजारीबाग रेफर
बारा गांव के दो युवक हिरासत में, पुलिस कर रही पूछताछ
चौपारण : ब्लॉक मोड़ के पास महज चार रुपये बकाया पैसा मांगने पर सोमवार को दिन दहाड़े मारपीट हुई. घटना में चार महिला सहित 10 लोग घायल हो गये. घटना में गंभीर रूप से घायल गर्भवती महिला चंचला देवी (पति सुधीर प्रसाद केसरी) को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर किया गया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी मांग को लेकर जीटी रोड जाम कर दिया. बाद में थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास के आश्वासन के बाद जाम हटा.
चार रुपये के कारण हुआ विवाद : घायल पूजा देवी ने बताया कि वह घर के सामने रोजाना की तरह ठेला पर चाउमिन बेच रही थी. उसकी दुकान पर पांच युवकों ने चाउमिन खाया. उसके ही परिवार के एक पान दुकान से भी युवकों ने सामान लिया.
चाउमिन सहित पान की दुकान से लिये गये सामान का बिल 304 रुपया हुआ. ये पांच युवक उसे 300 रुपया ही दे रहे थे. चार रुपये मांग जाने पर सभी युवक बहस करने लगे. इसके बाद विवाद बढ़ता गया. इसके बाद इन लोगों ने मारपीट की. पुलिस बारा गांव के दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
मारपीट में ये लोग घायल हुए : घटना में भीमलाल वर्णवाल 60 वर्ष, द्वारिका प्रसाद केसरी 65 वर्ष, चमेली देवी 55, प्रीति देवी 26, प्रदीप प्रसाद केसरी 28, पूजा देवी 23 वर्ष, पति राजू केसरी, चंचला देवी घायल हैं. इलाज सामुदायिक अस्पताल में डॉ सरवर कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें