भागलपुर : दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर के डिग्री प्रकरण को जिस अंक ने सुलगाने का काम किया है, वह है 3687. इस अंक ने न सिर्फ देश भर में मामले को चर्चित कर दिया, बल्कि दिल्ली पुलिस को भी तोमर को साथ लेकर भागलपुर लाने पर मजबूर कर दिया.
Advertisement
3687 अंक ने तोमर प्रकरण को हवा दी
भागलपुर : दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर के डिग्री प्रकरण को जिस अंक ने सुलगाने का काम किया है, वह है 3687. इस अंक ने न सिर्फ देश भर में मामले को चर्चित कर दिया, बल्कि दिल्ली पुलिस को भी तोमर को साथ लेकर भागलपुर लाने पर मजबूर कर दिया. दरअसल तोमर […]
दरअसल तोमर के जो प्रोविजनल सर्टिफिकेट दिल्ली हाइकोर्ट द्वारा भागलपुर विश्वविद्यालय को भेजे गये,
उसका सीरियल नंबर 3687 है. साथ ही उस पर डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह का हस्ताक्षर रजिस्ट्रार/परीक्षा नियंत्रक के रूप में है. इसके इशू डेट 18 मई 2001 है. विश्वविद्यालय ने जब इस सीरियल नंबर को रेकर्ड में ढूंढ़ना शुरू किया, तो चौंकानेवाले मामले सामने आये. 3687 सीरियल नंबर से संजय कुमार चौधरी को प्रोविजनल सर्टिफिकेट जारी होने का उल्लेख रेकर्ड में मिला.
रेकर्ड के मुताबिक 3687 नंबर के प्रोविजनल सर्टिफिकेट पर डॉ गुलाम मुस्तफा के हस्ताक्षर मिले न कि डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह के. यही नहीं, उसका इशू डेट 29 जुलाई 1999 रिकार्ड में दर्ज था न कि 18 मई 2001. इसकी विस्तृत रिपोर्ट विश्वविद्यालय ने हाइकोर्ट को पास है.
प्रोविजनल सर्टिफिकेट दिल्ली हाइकोर्ट द्वारा भागलपुर विश्वविद्यालय को भेजे गये
इशू डेट 29 जुलाई 1999 रिकार्ड में दर्ज था न कि 18 मई 2001
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement