14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नजर रखने का निर्देश

लिट्टीपाड़ा विस उपचुनाव . आयुक्त व डीआइजी ने की चुनाव तैयारियों की समीक्षा, सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी पर बल लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव की तैयारी को लेकर संताल परगना के आयुक्त दिनेश चंद्र मिश्र व डीआइजी अखिलेश कुमार झा ने जिले के पदाधिकारियों के साथ सोमवार को समीक्षा बैठक की. पाकुड़ परिसदन में आयोजित बैठक में […]

लिट्टीपाड़ा विस उपचुनाव . आयुक्त व डीआइजी ने की चुनाव तैयारियों की समीक्षा, सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी पर बल

लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव की तैयारी को लेकर संताल परगना के आयुक्त दिनेश चंद्र मिश्र व डीआइजी अखिलेश कुमार झा ने जिले के पदाधिकारियों के साथ सोमवार को समीक्षा बैठक की. पाकुड़ परिसदन में आयोजित बैठक में पाकुड़, साहिबगंज, गोड्डा व दुमका जिला के पदाधिकारी भी मौजूद थे.
पाकुड़ : बैठक में लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर पदाधिकारी की ओर से अब तक किये गये तैयारी, बूथों पर की गयी व्यवस्था, संवेदनशील बूथ, गठित कोषांग आदि की समीक्षा की गयी. साथ ही आदर्श आचार संहिता का पालन हो इस पर विशेष निर्देश दिया गया. भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराये जाने को लेकर खासकर नक्सल प्रभावित क्षेत्र लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा, गोपीकांदर क्षेत्र में एलआरपी अभियान चलाये जाने के साथ-साथ विशेष नजर रखने की हिदायत दी गयी. वहीं गोड्डा व साहिबगंज के मौजूद पदाधिकारी को भी सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया.
उपरोक्त मौके पर पाकुड़ उपायुक्त ए0 मुथु कुमार, दुमका उपायुक्त रोहित कुमार सिन्हा, पाकुड़ एसपी अजय लिंडा, गोड्डा एसपी हीरालाल चौहान, दुमका एसपी मयूर पटेल, साहिबगंज एसपी पी मुरूगन, गोड्डा एसडीओ सौरभ कुमार सिन्हा, पाकुड़ एसडीपीओ श्रवण कुमार, डीडीसी अजीत शंकर, जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रमोद झा, प्रभारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह सीओ प्रशांत लायक सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें