21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार दिवस पर किला मैदान में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

विभिन्न विभागों द्वारा लगाये जायेंगे स्टॉल जिलाधिकारी ने बैठक कर दिये निर्देश बक्सर : बिहार दिवस के अवसर पर जिले में दो दिनों तक किला मैदान में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम होंगे. इस दौरान किला मैदान गुलजार रहेगा. सोमवार को इसको लेकर जिलाधिकारी रमण कुमार ने जिला स्तरीय अधिकारी व सामाजिक लोगों के साथ बैठक की. […]

विभिन्न विभागों द्वारा लगाये जायेंगे स्टॉल

जिलाधिकारी ने बैठक कर दिये निर्देश
बक्सर : बिहार दिवस के अवसर पर जिले में दो दिनों तक किला मैदान में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम होंगे. इस दौरान किला मैदान गुलजार रहेगा. सोमवार को इसको लेकर जिलाधिकारी रमण कुमार ने जिला स्तरीय अधिकारी व सामाजिक लोगों के साथ बैठक की. बैठक में कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गयी. डीएम ने उम्मीद जतायी कि कार्यक्रम का उद्घाटन जिले के प्रभारी मंत्री करेंगे. बैठक में इस अवसर पर 22 व 23 मार्च को किला मैदान में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाने का निर्णय लिया गया है.
जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम के दोनों दिन सामाजिक सुरक्षा, पीएचइडी, खाद्य सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, उत्पाद, शिक्षा, कृषि, जीविका, नगर पर्षद, आइसीडीएस व परिवहन विभाग आदि के द्वारा स्टॉल लगाये जायेंगे. सोमवार की बैठक में डीएम ने सभी विभागों द्वारा लगाये जानेवाले स्टॉल की वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की. कार्यक्रम से पूर्व उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद को पूरे किला मैदान की साफ सफाई करने का निर्देश दिया. विभागों को कहा गया कि वे अपने स्टॉल में अपना बैनर भी लगायेंगे. बैठक में डीएम ने इसके अलावा उपस्थिति जिला स्तरीय अधिकारियों से उनके विभाग संबंधित कार्यों की जानकारी ली व उचित निर्देश दिया. डीएम ने आइसीडीएस पदाधिकारी को सेविका व सहायिकाओं की बहाली के लिए विज्ञप्ति निकालने का निर्देश दिया. बैठक में जिला स्तर के पदाधिकारियों के साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद थे.
सुबह में निकलेगी पदयात्रा : जिलाधिकारी ने बताया कि 22 मार्च की सुबह किला मैदान से पदयात्रा निकलेगी. जुलूस में कम-से-कम पांच सौ लोगों की सहभागिता होगी. पदयात्रा या जुलूस शराबबंदी, नशाबंदी और स्वच्छता संग्राम अभियान के नारों से गुंजायमान रहेगा. इसमें वार्ड व शहर के लोगों के अलावा स्कूली बच्चे भी शामिल रहेंगे.
सांस्कृतिक कार्यक्रम में आयेंगे नामचीन कलाकार
बिहार दिवस की संध्या पर किला मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. उक्त कार्यक्रम में स्थानीय व राज्य स्तरीय नामचीन कलाकारों को मौका दिया जायेगा. कार्यक्रम में ये कलाकार अपनी प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर करेंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 23 की शाम को भी किया जायेगा. इस दिन विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा, जिसमें समाज के सभी संस्था व बुद्धिजीवी वर्ग सम्मिलित होकर बिहार दिवस पर अपने विचार व्यक्त करेंगे. डीपीआरओ ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि बैठक में हैंडीक्राफ्ट के काम से संबंधित लोगों द्वारा भी स्टॉल लगाने का सुझाव दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें