10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वासुदेवपुर में छापेमारी सरपंच हत्याकांड. दूसरे दिन भी नहीं मिला कोई सुराग

खुरासन मॉड्यूल के बिंदु पर भी पुलिस कर रही जांच जमीन विवाद को भी बनाया गया जांच का बिंदु जल्द हो जायेगा मामले का खुलासा समस्तीपुर : वासुदेवपुर पंचायत के सरपंच हरिशंकर भगत हत्याकांड में दूसरे दिन भी पुलिस कोई नतीजे पर नहीं पहुंची. कल्याणपुर पुलिस हत्याकांड का मास्टरमाइंड की तलाश में वासुदेवपुर समेत कई […]

खुरासन मॉड्यूल के बिंदु पर भी पुलिस कर रही जांच

जमीन विवाद को भी बनाया गया जांच का बिंदु
जल्द हो जायेगा मामले का खुलासा
समस्तीपुर : वासुदेवपुर पंचायत के सरपंच हरिशंकर भगत हत्याकांड में दूसरे दिन भी पुलिस कोई नतीजे पर नहीं पहुंची. कल्याणपुर पुलिस हत्याकांड का मास्टरमाइंड की तलाश में वासुदेवपुर समेत कई स्थानों पर छापेमारी की. हालांकि, पुलिस को अबतक कोई सफलता नहीं मिली है. पुलिस पटना स्टेशन उड़ा देने की धमकी से जुड़े लोगों पर भी नजर रख रही है. पुलिस इस मामले में फूंक-फूंक कर कदम उठा रही है. कल्याणपुर के थानाध्यक्ष अमजद अली ने कहा कि पुलिस एक दो दिनों के अंदर हत्यारे को खोज निकालेगी.
उन्होंने कहा कि हत्या के पीछे गांव में सरपंच के परिवारों के बीच चल रही जमीनी विवाद से इनकार नहीं किया जा सकता. पुलिस खुरासन मॉड्यूल के बिंदु को भी देख रही है, लेकिन अबतक उस ओर कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. वहीं परिवार के लोगों का इस मामले में खुल कर बयान नहीं आने से भी पुलिस को थोड़ी दिक्कत हो रही है. दूसरी ओर हत्या के बाद जिला पंच सरपंच संघ के कड़े तेवर को देखते हुए पुलिस हत्यारे की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की पुष्टि : सरपंच के शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर का भी मानना है कि सरपंच की मौत दम घुटने के कारण हुई है. सूत्रों का कहना है कि दम हत्या व आत्महत्या दोनों स्थिति घुट सकता है. लेकिन गरदन की दाग अलग-अलग होती है. सरपंच के शव के गरदन पर लगी दाग अलग तरह की है. इससे घर वालों के शक को बल मिल रहा है. पुलिस भी इसे हत्या मान रही है.
अपराधियों ने सरपंच को मौत के घाट उतारा
जानकारों का कहना है कि पटना स्टेशन उड़ाने के मामले में पटना एटीएस की टीम ने सरपंच को हिरासत में लिया था. तीन दिनों की लगातार पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया. पुलिस की गिरफ्त से जब वह मुक्त हुए, तो अपराधियों ने उनका अपहरण कर लिया व हत्या कर लाश को पेड़ से लटका दिया. इससे क्षेत्र में चर्चा हो रही है कि उक्त कांड में सरपंच बहुत कुछ जान रहे थे. इससे खुरासन मॉडय़ूल से जुड़े लोगों का पहचान उजागर होने का खतरा था. इस कारण उनकी हत्या की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें