आक्रोश. गृह रक्षा वाहिनी की हड़ताल जारी
Advertisement
निकाला विरोध मार्च
आक्रोश. गृह रक्षा वाहिनी की हड़ताल जारी गृह रक्षा वाहिनी का विरोध प्रदर्शन और हड़ताल विगत एक सप्ताह से पूरे राज्य में जारी है और मांगे पूरा नहीं होने पर शहर में विरोध मार्च निकाला. जमुई : अपने मांगों के समर्थन में पिछले एक सप्ताह से धरना प्रदर्शन कर रहे बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक […]
गृह रक्षा वाहिनी का विरोध प्रदर्शन और हड़ताल विगत एक सप्ताह से पूरे राज्य में जारी है और मांगे पूरा नहीं होने पर शहर में विरोध मार्च निकाला.
जमुई : अपने मांगों के समर्थन में पिछले एक सप्ताह से धरना प्रदर्शन कर रहे बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के सदस्यों ने सोमवार को शहर में विरोध मार्च किया. विरोध मार्च पूरे शहर में करने के उपरांत कचहरी चौक पर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. मौके पर उपस्थित गृह रक्षकों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि हमारी मांगों को जबतक नहीं माना जायेगा तबतक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. उन्होनें बताया कि गृह रक्षा वाहिनी का विरोध प्रदर्शन और हड़ताल विगत एक सप्ताह से पूरे राज्य में जारी है.लेकिन सरकार इसे लेकर कोई ध्यान नहीं दे रही है.
जिसके कारण हमलोगों का हड़ताल आगे भी जारी रहेगा.उन्होंने साफ शब्दों में बताया कि सरकार के द्वारा जबतक गृह रक्षा वाहिनी को पुलिस की तर्ज पर सारी सुविधा प्रदान नहीं की जायेगी तबतक हड़ताल जारी रहेगा.क्योंकि इस मंहगाई में इतने कम संसाधन में गृह रक्षा वाहिनी का जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है.इस दौरान उपाध्यक्ष रविशंकर कुमार, सचिव कृष्ण कुमार दूबे, अमोद सिंह, दिनेश यादव,जगदीश यादव,सुनील कुमार, विश्वनाथ सिंह, गणेश प्रसाद यादव, संजीव कुमार सिंह, शंकर चौधरी समेत गृह रक्षा वाहिनी के दर्जनों जवान मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement