10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार कृषि विश्वविद्यालय नियुक्ति घोटाला : पूर्व VC व JDU MLA मेवालाल की गिरफ्तारी को लेकर विस में हंगामा, विपक्ष पहुंचा वेल में

पटना. बिहार कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति और जदयू के निष्काषित विधायक मेवालाल चौधारी की गिरफ्तारी को लेकर आज सोमवार को बिहार विधानसभा में हंगामा हुआ. सदन की कार्रवाई शुरू होते ही भाजपा विधायकों ने प्रश्नकाल में मेवालाल की गिरफ्तारी का मामला उठाया. भाजपा विधायकों ने मेवालाल की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने पर आक्रोश […]

पटना. बिहार कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति और जदयू के निष्काषित विधायक मेवालाल चौधारी की गिरफ्तारी को लेकर आज सोमवार को बिहार विधानसभा में हंगामा हुआ. सदन की कार्रवाई शुरू होते ही भाजपा विधायकों ने प्रश्नकाल में मेवालाल की गिरफ्तारी का मामला उठाया. भाजपा विधायकों ने मेवालाल की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने पर आक्रोश जताया और नारेबाजी की. इसे लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच नोंक-झोंक हुई और विपक्ष के कई विधायक वेल में पहुंच गया.

गौरतलब है कि मेवालाल बिहार कृषि विश्वविद्यालय के नियुक्ति घोटाले के मुख्य आरोपी हैं. वह जदयू के तारापुर से विधायक चुने गये थे. नियुक्ति घोटाला में नाम आने के बाद पार्टी ने उन्हें निष्काषित कर दिया.

उधर पुलिस ने मेवाला की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया है. उनके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की तैयारी कर ली गयी है. पुलिस अब सीआइडी की मदद से उनके पर कार्रवाई करने जा रही है. रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के बाद मेवालाल चौधरी चाह कर भी छिपने के लिए विदेश नहीं भाग सकेंगे.

भाजपा नेता शुशील मोदी ने कल भी मीडिया में मेवालाल की गिरफ्तार नहीं होने को लेकर राज्य सरकार पर सवाल उठाया था. उन्होंने कहा कि मेवालाल को सरकार बचा रही है.

मेवालाल और ब्रजेश पांडे की कब होगी गिरफ्तारी : मोदी

उधर जदयू के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है. सरकार की मंशा साफ है. किसी भी आरोपित को बचाने की न तो सरकार कोशिश है, न ऐसे किसी मामले में चल रही पुलिस कार्रवाई में हस्तक्षेप कर रही है.

पुलिस का मनोबल तोड़ने से बाज आएं भाजपा नेता : संजय

इश्तेहार के लिए आज कोर्ट में प्रे करेगी पुलिस
डॉ मेवालाल चौधरी पर पुलिस का शिकंजा बढ़ता ही जा रहा है. पूर्व वीसी की गिरफ्तारी को लेकर सोमवार को जांच कर रही एसआइटी कोर्ट में इश्तेहार के लिए प्रे करेेगी. इश्तेहार पर आदेश मिलते ही पुलिस उनके घर तारापुर जाकर इश्तेहार को चिपका देगी. इश्तेहार के बाद भी पूर्व वीसी अपनी गिरफ्तारी नहीं देते हैं, तो उनके खिलाफ कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें