if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामकोफेड ने बनाया मच्छर भगाने वाला हर्बल कैंडल

याददाश्त बढ़ाने वाला मंडुकापरनी पाउडर भी रांची : कृषि, पशुपालन व सहकारिता विभाग से संबद्ध झारखंड माइनर फॉरेस्ट प्रोड्यूस कोअॉपरेटिव डेवलपमेंट एंड मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (झामकोफेड) लघु वनोपज की खरीद के अलावा इन दिनों कुछ खास काम भी कर रहा है. झामकोफेड के प्रबंध निदेशक सुरेंद्र सिंह के निर्देशन में यहां के युवा कर्मियों ने […]

याददाश्त बढ़ाने वाला मंडुकापरनी पाउडर भी
रांची : कृषि, पशुपालन व सहकारिता विभाग से संबद्ध झारखंड माइनर फॉरेस्ट प्रोड्यूस कोअॉपरेटिव डेवलपमेंट एंड मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (झामकोफेड) लघु वनोपज की खरीद के अलावा इन दिनों कुछ खास काम भी कर रहा है. झामकोफेड के प्रबंध निदेशक सुरेंद्र सिंह के निर्देशन में यहां के युवा कर्मियों ने खुद के शोध व अध्ययन के जरिये एक मोमबत्ती (कैंडल) विकसित की है. इसका आम व खास दोनों इस्तेमाल हो सकता है. अाम इस्तेमाल कैंडल की तरह जलाने के लिए तथा खास इस्तेमाल सजावट के अलावा मच्छर भगाने के लिए.
ये मोमबत्तियां देखने में खूबसूरत हैं तथा जलने पर खुशबू देती हैं. इन्हें बनाने में कुछ हर्बल के अलावा करंज सहित अन्य प्राकृतिक तेलों का इस्तेमाल किया गया है. सौ से दो सौ रुपये कीमत वाली ये मोमबत्तियां अधिकतम 40 घंटे तक जलती हैं. फिलहाल इसे संध्या टावर के पास स्थित झास्कोलैंफ के अाउटलेट से खरीदा जा सकता है. बाद में अन्य जगहों से भी इसकी मार्केटिंग की योजना है.
मोमबत्ती के अलावा अन्य चीजें भी बनायी गयी हैं. इनमें एक है याददाश्त (मेमोरी पावर) बढ़ाने वाला मंडुकापरनी पाउडर. बेंग साग (जिसे ब्राह्मी कहा जाता है) को सुखा कर फिर पीस कर इसे बनाया गया है. दावा है कि विद्यार्थियों सहित सबको यह लाभ पहुंचायेगा. कालमेघ कॉफी झामकोफेड का तीसरा उत्पाद है. दरअसल यह कालमेघ (चिरैता) तथा अश्वगंधा का मिश्रण है, जिसे डिप करने के लिए चाय की तरह पैक किया गया है.
सौ फीसदी नेचुरल यह उत्पाद मधुमेह के रोगियों व सामान्य लोगों के लिए लाभप्रद है, जिसका कॉफी से कोई देना-देना नहीं है. बिटर (कड़वा) बैग्स फॉर बेटर हेल्थ के श्लोगन वाले इस उत्पाद के पैक पर कालमेघ कॉफी लिखा है. विभाग के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने इसका नाम बदल कर डायबिटिक डिप रखने की सलाह दी है. बाजार में ये उत्पाद जल्द ही नजर आयेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें