Advertisement
इतनी शक्ति हमें देना दाता…
श्री दिगंबर जैन मंदिर सभागार में संगीत संध्या रांची : श्री मद राजचंद्र जी के 150 वीं जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर रविवार को श्री दिगंबर जैन मंदिर सभागार में संगीत संध्या का आयोजन किया गया. मौके पर श्री मद राजचंद रिसर्च सेंटर कोलकाता के स्पर्श सेंटर के कलाकारों ने इतनी शक्ति हमें दे […]
श्री दिगंबर जैन मंदिर सभागार में संगीत संध्या
रांची : श्री मद राजचंद्र जी के 150 वीं जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर रविवार को श्री दिगंबर जैन मंदिर सभागार में संगीत संध्या का आयोजन किया गया. मौके पर श्री मद राजचंद रिसर्च सेंटर कोलकाता के स्पर्श सेंटर के कलाकारों ने इतनी शक्ति हमें दे न दाता…, एे मालिक तेरे बंदे हम…, तेरे दोनों हाथों में ऐसी लकीर है दादा से मिलन होगा ऐसी तकदीर है…, पारसनाथ भगवान भव से बेड़ा पार करा दे … सहित अन्य धार्मिक भजन पेश कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इससे पूर्व नवोकार मंत्र हमें प्राणों से है प्यारा से शुरू हुआ.
इसके अलावा कलाकारों ने अो पालन हारे निर्गुण अौर न्यारे…, जग में सांचों तेरे नाम हे वीर महावीर…. सहित अन्य भक्ति गीतों पेश कर माहौल भक्तिमय कर दिया़ मौके पर श्वेताबंर व दिगंबर जैन समाज के लोगों को सम्मानित किया गया. सम्मानित होनेवाले में विनायक मेहता, सुरेश बोथरा, उमेशजी काला, नरेंद्र पांडया, कमल विनायका शामिल थे़
संचालन मेहल ने किया. मौके पर दिलीप दोषी, बलवीर बोथरा, विनोद बोथरा, विजय सुलतानिया, राजेश पिनचा, संदीप पारिख, पुतुल सेठिया, सुगंध जैन, मंजू बोथरा सहित काफी संख्या में दोनों समाज के भक्त उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement