17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि िववाद को ले दो गुट िभड़े

तनाव . बैरिया थाना क्षेत्र के िमयापुर ितलंगही गांव की घटना विवाद मौके पर पहुंच पुलिस ने की जांच दोनों गुटों को पुलिस ने जमीन के कागजात के साथ थाने पर बुलाया बैरिया : जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच रविवार को विवाद हो गयी. इसको लेकर गांव में तनाव का माहौल बन […]

तनाव . बैरिया थाना क्षेत्र के िमयापुर ितलंगही गांव की घटना

विवाद
मौके पर पहुंच पुलिस ने की जांच
दोनों गुटों को पुलिस ने जमीन के कागजात के साथ थाने पर बुलाया
बैरिया : जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच रविवार को विवाद हो गयी. इसको लेकर गांव में तनाव का माहौल बन गया. मामला बैरिया थाना क्षेत्र के मियापुर तिलंगही पंचायत का है. सूचना पर दो थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे योगापट्टी अंचल इंस्पेक्टर ने मामले को शांत कराया और दोनों पक्षों को बैरिया थाने में 23 मार्च बुलाया गया है. जहां इस मामले में पुलिस सुनवाई करेगी.
जानकारी के अनुसार, गांव में स्थित एक विवादित भूमि पर गन्ने की फसल उगायी थी. इस जमीन पर शिवराजपुर निवासी शेख पप्पू व शेख भुट्टो तथा मियापुर तिलंगही पंचायत के खतौली निवासी फिरोज खान व अफरोज खान अपना-अपना दावा करते रहे हैं. शेख पप्पू व शेख भुट्टों का कहना है कि यह जमीन उनकी है और उन्होंने गन्ने की फसल लगायी थी. वहीं अफरोज व फिरोज उक्त जमीन को 1967 में सेटलमेंट कराने की बात कह रहे हैं. इधर, रविवार को उक्त जमीन से गन्ने की फसल काटकर झोपड़ी बनाने को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गये. माहौल तनावयुक्त हो गया. सूचना मिलते ही नौतन थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह, बैरिया थाना प्रभारी रविंद्र सिंह अपने दल बल के साथ पहुंचे. उक्त झोपड़ी को प्रशासन ने हटाकर अलग रख दी और दोनों पक्षों को आगामी 23 मार्च को बैरिया थाना में बुलाया. जहांपेपर की सत्यता होने पर हैं अगली कार्रवाई करने की दोनों पक्षों को सलाह दी गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें