13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों के घरों में नहीं जले चूल्हे, मातम

कल्याणपुर : प्रखंड अंतर्गत वासुदेवपुर पंचायत के सरपंच हरिशंकर भगत की मौत की खबर सुनते ही पंचायत में मातमी सन्नाटा पसर गया. ज्ञात हो कि सरपंच का शव पंचायत भवन के समीप एक आम के बगीचे में पेड़ की डाल से लटका पाया गया़ जैसे ही लोगों की नजर उक्त पेड़ से लटकी सरपंच के […]

कल्याणपुर : प्रखंड अंतर्गत वासुदेवपुर पंचायत के सरपंच हरिशंकर भगत की मौत की खबर सुनते ही पंचायत में मातमी सन्नाटा पसर गया. ज्ञात हो कि सरपंच का शव पंचायत भवन के समीप एक आम के बगीचे में पेड़ की डाल से लटका पाया गया़ जैसे ही लोगों की नजर उक्त पेड़ से लटकी सरपंच के शव पर पड़ी लोग हैरान हो गये.

धीरे-धीरे यह खबर पंचायत सहित पूरे प्रखंड में फैल गया. लोगों की भीड़ घटनास्थल पर पहुंचने लगी. सभी मर्माहत दिख रहे थे. वहीं सरपंच के वृद्ध पिता बसंत भगत, भाई शिवशंकर भगत, विक्रम भगत, पत्नी सुनीता देवी, पुत्र राज कुमार, पंकज, सुजीत व आदित्य का रो-रोकर बुरा हाल था़ वहीं पत्नी सुनीता तो कलेजा पीटते-पीटते बेसुध हो जाती थी़ होश आने पर कहती थी कि अब केना हमर जिंदगी बिततई़ सरपंच के चार पुत्रों का भी रो-रोकर बुरा हाल था़ वृद्ध पिता बसंत का सबसे बड़ा पुत्र था सरपंच हरिशंकर. वहीं पुत्रों का कहना था कि वे शनिवार के दो बजे दिन से ही गायब थे. सरपंच के निधन से पूरे पंचायत में मातमी सन्नाटा फैल गया़ लोगों के घरों के चूल्हे नहीं जल़े लोग रविवार की अहले सुबह जब सोकर उठे, तो उसे सरपंच की मौत की जानकारी मिली़ चारों ओर लोगों के रोने की आवाज से लोग बड़े ही भावुक दिख रहे थ़े उनके जेहन में बार बार सवाल कौंध रहा था कि हत्या के पीछे किसका हाथ है. इस सवाल का जवाब पाने के लिए सभी की नजरें पुलिस प्रशासन पर आ टिकी है.

जनप्रतिनिधियों ने की घटना की निंदा : प्रखंड के जनप्रतिनिधियों ने वासुदेवपुर के सरपंच हरिशंकर भगत की हत्या की निंदा करते हुए एसपी से अविलंब उक्त हत्यारे की गिरफ्तारी करने की मांग की है़ अन्यथा जनप्रतिनिधियों द्वारा आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गयी है़ निंदा करने वालों में मुखिया संघ के पूर्व अध्यक्ष विजय शर्मा, सहित सरपंच मनोज चौधरी, दीप नारायण पाल, सविता देवी, अशोक महतो, संतोष मिश्र, विजय कुमार, किरण देवी, नवल त्रिवेदी, साधना देवी सहित मुखिया शारदा देवी, वीणा देवी, सूरज कुमार अनामिका देवी, मनोज सहनी, रेखा देवी, मोनी कुमारी, मीरा देवी, राजेश कुमार सिंह, मो सफी आदि शामिल हैं. वहीं भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष इंद्रमणि कुमार गुड्डू ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए एसपी से अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी करने की मांग की है.
लोगों ने पुलिस को खदेड़ा
वासुदेवपुर पंचायत के सरपंच हरिशंकर भगत की हत्या के खिलाफ में
स्थानीय लोगों ने समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य पथ को वासुदेवपुर कुशवाहा चौक के समीप सड़क जाम कर दिया़ जाम रविवार की अहले सुबह से ही लगा था, लेकिन पुलिस पांच घंटा विलंब से पहुंची़ लोग पुलिस को देखते ही आक्रोशित हो गये व पुलिस को बहुत दूर तक खदेड़ दिया. फिर स्थानीय पुलिस ने इसकी सूचना जिला को दी़ जिला से एसडीओ के नेतृत्व में आठ थानों की पुलिस ने जाम को समाप्त कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें