सासाराम नगर : गया-मुगलसराय रेल खंड के कुदरा स्टेशन पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन से बरामद किशोर को आरपीएफ ने उसके पिता को सौंप दिया. आरपीएफ निरीक्षक पंकज प्रकाश ने बताया कि शनिवार की शाम अपलाइन की बरवाडीह-मुगलसराय पैसेंजर ट्रेन से उक्त किशोर को बरामद किया गया. बरामद किशोर का नाम लातेहार (झारखंड) जिले के बभंडीह गांव निवासी जर्मन पासवान का बेटा अमोस आनंद (10 वर्ष) है. पता चला है कि वह डांट पड़ने से नाराज होकर घर से भाग गया था व ट्रेन में सवार हो गया था.
डरे सहमे बच्चे को देख कर ट्रेन के यात्रियों ने आरपीएफ को सूचना दी. आरपीएफ ने बच्चे से पूछताछ की, तो उसने अपने पिता व परिवार के बारे में बताया. आरपीएफ के जवानों ने तुरंत उसके पिता से संपर्क किया. अमोस के पिता आरपीएफ के पास पहुंचे. जर्मन पासवान ने बच्चे के मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए आरपीएफ को धन्यवाद दिया.