11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिटाई के विरोध में भड़के लोग

आक्रोश. छात्र की पिटाई का मामला, थानाध्यक्ष का पुतला फूंका लोगों ने थानाध्यक्ष को अविलंब निलंबित करने की मांग की महुआ : कथित रिश्वत नहीं देने पर महुआ पुलिस द्वारा की गयी एक छात्र की पिटाई से आक्रोशित विभिन्न राजनीतिक दल के छात्र नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने गांधी स्मारक चौक पर महुआ थानाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद […]

आक्रोश. छात्र की पिटाई का मामला, थानाध्यक्ष का पुतला फूंका

लोगों ने थानाध्यक्ष को अविलंब निलंबित करने की मांग की
महुआ : कथित रिश्वत नहीं देने पर महुआ पुलिस द्वारा की गयी एक छात्र की पिटाई से आक्रोशित विभिन्न राजनीतिक दल के छात्र नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने गांधी स्मारक चौक पर महुआ थानाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद का पुतला दहन किया. दहन के दौरान लोगों ने आरक्षी अधीक्षक से थानाध्यक्ष को अविलंब निलंबित करने की मांग की. छात्र राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव कुमार यादव के नेतृत्व में दर्जनों छात्र नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पुराणी बाजार से एक जुलूस निकाल कर जम कर नारेबाजी की.
बाद में आक्रोशित छात्रों ने गांधी स्मारक चौक पर एक सभा में तब्दील होकर पुतला दहन किया. इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि गत दिन पासपोर्ट का वेरिफिकेशन कराने थाने पर गये महुआ मुकुंदपुर निवासी स्कूली छात्र राजद नेता महेंद्र प्रसाद यादव के नाती मृगेंद्र कांत से रिश्वत की मांग की गयी.
जब छात्र ने विरोध किया तो उसे बेरहमी से पिटाई कर दी गयी. बिना रिश्वत लिए एक भी काम न करने तथा छात्र के की गयी पिटाई की घोर निंदा करते हुए अविलम्ब ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को अविलंब निलंबित करने की मांग की. वहीं पीड़ित छात्र के मामा पूर्व अध्यक्ष राजीव यादव ने कहा कि अगर त्वरित कार्रवाई नहीं की गयी, तो पूरे परिवार के साथ गांधी चौक पर आत्मदाह करेंगे. इसकी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी. इस मौके पर राजीव ठाकुर, सिंगेश्वर प्रसाद यादव, प्रेमआधार, राजू बेदी, मुकेश ठाकुर, डॉ प्रमोद राय, मो मेराज, मो सेराज, मो कलाम, सुशांत, किशन कुमार, रंजीत कुमार के साथ अन्य लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें