20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसी ने कला तो किसी ने खेल में दिखायी प्रतिभा

सेंट पॉल्स स्कूल में खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ संगम कुचायकोट : रविवार को सासामुसा स्थित सेंट पॉल्स आवासीय स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेल के संगम की गूंज गूंजी. छोटे-छोटे बच्चे कला और खेल प्रतिभा से लोगों को हतप्रभ कर दिये. मौका था विद्यालय के 22वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का. समारोह का उद्घाटन मुख्य […]

सेंट पॉल्स स्कूल में खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ संगम

कुचायकोट : रविवार को सासामुसा स्थित सेंट पॉल्स आवासीय स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेल के संगम की गूंज गूंजी. छोटे-छोटे बच्चे कला और खेल प्रतिभा से लोगों को हतप्रभ कर दिये. मौका था विद्यालय के 22वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का. समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि एमएलसी आदित्य नारायण पांडेय ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि आज के ये छोटे-छोटे बच्चे कल के देश के भविष्य हैं. इन्हें सीचने और निखारने का काम विद्यालय कर रहा है.
इस अवसर पर बच्चों ने नृत्य गीत, केरला नृत्य सहित कई कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर दर्शकों को भावविहवल किया. इस अवसर पर विद्यालय द्वारा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सौ मिटर, पचास मीटर का दौड़, कबड्डी का आयोजन किया गया. कबड्डी में डालिया हाउस प्रथम और यास्मीन समूह दूसरे स्थान पर रहा. 50 मीटर की दौड़ में दुर्गेश कुमार प्रथम , सोनू द्वितीय और अजीत तृतीय स्थान पाये वही 100 मीटर दौड़ में दिव्यांशु सिंह, आसिका कुमारी प्रथम, वसीम अकरम, केक्सा द्वितीय और अजीत कुमार तथा दिव्य ज्योति तृतीय स्थान पर रही. इसके अलावा विद्यालय के सबसे अच्छे छात्र छात्राओं में रंभु, उज्ज्वल,
यशवर्धन, सूफी, खुश्बू, आनंद, पार्थ, सिमरन, अदिति, सपना और कुमार वासु को पांडेय द्वारा पुरस्कृत किया गया. मौके पर बीडीओ दृष्टि पाठक, मुखिया हरेंद्र मिश्र, सरपंच रामाश्रय मिश्र, निदेशक पीजी मार्टिन, प्राचार्या सेंटी मार्टिन, शिक्षक सालक एल्डो, धनीया केजोस, अस्विति, जितेेंद्र दुबे, अलका, वीरेंद्र सर आदि उपस्थित थे. मंच संचालन विनय द्विवेदी ने किया.
चैंपियनशिप के लिए हुआ टीम का चयन
24 से 25 मार्च तक आयोजित होने वाले बिहार राज्य जूनियर वॉलीबाल चैंपियशिप में भाग लेने के लिए रविवार को जिला टीम का चयन किया गया. बालक वर्ग में संदीप, मोहित, सूरज, विशाल, सोनू, आरिफ, शौकत, रिजवान, टिवंकल, हरिश, बादशाह और बालिका वर्ग में सिमरन, सोनाली, अर्पिता, श्रुति, राधिका, दीपा, राजनंदिनी, प्रीति, शालू, श्रेया, दीक्षा, उज्जमा जरा फातिमा का चयन हुआ. जानकारी देते हुए सचिव राकेश कुमार ने बताया कि कोच निशा रानी तथा टीम मैनेजर मुन्ना कुमार रजक होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें