9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खपत के अनुपात में कम हो रहा बिजली बिल जमा

गोलमाल. मीटर में छेड़छाड़ से बढ़ी चिंता खपत दो करोड़ की, पर जमा हो रहा 90 लाख का बिजली बिल महाराजगंज : अनुमंडल में बिजली की उपलब्धता पहले से बेहतर है. मगर, इसी प्रकार की बिजली आगे भी मिलती रहेगी, इस पर प्रश्नचिह्न खड़ा होता जा रहा है. इससे विभाग की चिंता बढ़ी हुई है. […]

गोलमाल. मीटर में छेड़छाड़ से बढ़ी चिंता

खपत दो करोड़ की, पर जमा हो रहा 90 लाख का बिजली बिल
महाराजगंज : अनुमंडल में बिजली की उपलब्धता पहले से बेहतर है. मगर, इसी प्रकार की बिजली आगे भी मिलती रहेगी, इस पर प्रश्नचिह्न खड़ा होता जा रहा है. इससे विभाग की चिंता बढ़ी हुई है. महाराजगंज अनुमंडल में करीब दो करोड़ रुपये की बिजली की खपत हो रही है, जबकि बिजली बिल के रूप में केवल 90 लाख रुपये ही जमा हो रहे हैं. जो बिल जेनेरेट हो रहा है, उपभोक्ता उसे भी जमा नहीं कर पा रहे हैं. मीटर में छेड़छाड़, मीटर से बाइपास कर बिजली चोरी ने विभाग की चिंता बढ़ा दी है.
जारी है बिजली की चोरी
विभाग की सतर्कता व निगरानी के बाद भी बिजली की चोरी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. महाराजगंज बिजली एसडीओ साजिद हुसैन ने बताते हैं कि महाराजगंज अनुमंडल में करीब 72 हजार विद्युत कनेक्शन है. अगर समय पर उपभोक्ता बिजली बिल जमा कर दें, तो इससे भी बेहतर बिजली मिल सकेगी. लेकिन, उपभोक्ता समय पर बिजली बिल जमा नहीं कर पाते हैं.
उन्होंने कहा कि विभाग के आदेश पर जिन उपभोक्ता के ऊपर पांच हजार से अधिक बिजली बकाया है, उसका लाइन काटा जा रहा है. इसमें करीब तीन सौ लाइन काटा गया. इनमें लगभग 120 उपभोक्ताओं ने बकाया बिल जमा कर दिया है. ऐसी स्थिति में महाराजगंज अनुमंडल में बिजली आपूर्ति में बाधा आ सकती है. जितनी बिजली अभी मिल रही, उसमें कमी हो सकती है. उपभोक्ताओं को अपने सोच को बदलना होगा, तभी सही बिजली आपूर्ति हो सकेगी.
उन्होंने बिजली के वैध उपभोक्ताओं से इस तरह की नकारात्मक सोचवाले लोगों पर नजर रखने एवं उस पर लगाम लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के गलत सोच व कार्य का खामियाजा सारे लोगों को भुगतना पड़ सकता है.
जहां कहीं भी बिजली चोरी होने का संदेह हो, विभाग को अविलंब सूचना दें. बिजली कर्मियों के गलत कार्य की सूचना भी विभाग को अविलंब दें. उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से महाराजगंज अनुमंडल में बेहतर बिजली आपूर्ति करने का प्रयास विभाग करने में लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें