9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेढ़ हजार लीटर शराब की गयी नष्ट

कार्रवाई. सोइया घाट के समीप शराब कारोबारियों के विरुद्ध पुलिस ने की छापेमारी पुिलस की भनक पाते ही फरार हो गये धंधेबाज 10 लीटर देसी दारू हुई जब्त जहानाबाद : शहर के मलहचक मुहल्ला में सोइया घाट के समीप रविवार को उस वक्त अफरातफरी मच गयी जब शराब के कारोबारियों को पकड़ने के लिए नगर […]

कार्रवाई. सोइया घाट के समीप शराब कारोबारियों के विरुद्ध पुलिस ने की छापेमारी

पुिलस की भनक पाते ही फरार हो गये धंधेबाज 10 लीटर देसी दारू हुई जब्त
जहानाबाद : शहर के मलहचक मुहल्ला में सोइया घाट के समीप रविवार को उस वक्त अफरातफरी मच गयी जब शराब के कारोबारियों को पकड़ने के लिए नगर थाने की पुलिस ने वहां छापेमारी की. इस दौरान एक घर से गैलन में बंद 10 लीटर निर्मित देसी शराब पुलिस ने जब्त किया. दरधा नदी के किनारे एक घर के दरवाजे के बगल में पांच ड्रमों में रखा हुआ जावा महुआ व अर्द्धनिर्मित करीब डेढ़ हजार लीटर शराब को पुलिस ने नष्ट कर दिया. शराब बनाने के उपकरणो को भी तहस-नहस किया गया. छापेमारी का नेतृत्व नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अरविंद कुमार पाल ने की.
बाद में सूचना पाकर एसडीओ नवल किशोर चौधरी और एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव भी छापेमारी स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी प्राप्त की. थानाध्यक्ष के अनुसार उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि मलहचक के इलाके में सोइया घाट के आसपास दरधा नदी के किनारे बसे घरों में शराब की चुलाई और बिक्री की जाती है. सूचना पाते ही एसपी के निर्देश पर रविवार को बैजनाथ सहनी और वैजू सहनी (दोनों भाई) के घरों में छापेमारी के दौरान 10 लीटर देसी दारू जब्त किया गया और
इन लोगों के घरों के दरवाजे के पास ही अर्द्धनिर्मित शराब और बोजा हुआ महुआ नष्ट किया गया. पुलिस के आने की भनक लगते ही उक्त दोनों धंधेबाज मौका पाकर फरार हो गये. छापेमारी के दौरान उक्त इलाके में लोगों की भीड़ लग गयी. सूचना पाकर एसडीओ और एसडीपीओ ने उस स्थान का निरीक्षण किया जहां शराब का कारोबार किया जाता था.
आधा दर्जन अवैध शराब की भटि्ठयां :रतनी. शकुराबाद की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नोआवां गांव में छापेमारी कर आधा दर्जन भर संचालित अवैध शराब की भट्ठी को ध्वस्त कर दिया. थानाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद यादव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की नोआवां गांव में अवैध शराब की भट्ठी चलायी जा रही है.
सूचना पाकर पुलिस छापेमारी कर आधा दर्जन भर अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त किया तथा दस लीटर निर्मित शराब को नष्ट कर दिया साथ ही पुलिस ने शराब बनाने के उपकरण को नष्ट किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें