जहानाबाद नगर : बिहार राज्य आइटी सेवा संघ एवं कार्यपालक सहायक सेवा संघ से जुड़े कार्यपालक सहायक 20 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. उक्त निर्णय संघ की बैठक में लिया गया. यदुनंदन महतो सेवा संस्थान में आयोजित बैठक की अध्यक्षता अमित कुमार एवं विजय कुमार ने संयुक्त रूप से की. बैठक में नेता द्वय ने डीएम जहानाबाद द्वारा अवधी विस्तार करते हुए तीन-चार वर्षों की सेवा समाप्त कर एक साल में एक दिन कम की अवधी विस्तार किये जाने,
चार-पांच माह पर आइटी सहायक एवं कार्यपालक सहायकों का मानदेय भुगतान किये जाने, डीडीओ द्वारा प्रखंड, अंचल एवं अन्य कार्यालयों में कार्यरत कार्यपालक सहायक के साथ शोषण-दमन पर आक्रोश व्यक्त किया. नेता द्वय ने कहा कि महिला कर्मी को डीडीओ द्वारा देर शाम तक काम करने का दबाव दिया जाता है इस पर भी आक्रोश व्यक्त करते हुए सोमवार से हड़ताल पर जाने की बात कही. बैठक में बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी गोप गुट के जिला सचिव ने कहा कि डीएम अगर कार्यपालक सहायकों के जायज मांगों को नहीं मानते तो महासंघ मूकदर्शक बना नहीं रहेगा.