9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकायेदारों की बन रही कुंडली

कार्रवाई . दो करोड़ से अधिक का बकाया है होल्डिंग टैक्स होल्डिंग टैक्स के रूप में लगभग दो करोड़ का बकाया है. इसमें सरकारी और निजी दोनों प्रकार की बिल्डिंग हैं. नगर पर्षद बकायेदारों की कुंडली बनाने में लग गया है. लक्ष्य से कम वसूली करने वाले कर्मियों पर भी गाज गिरेगी. गोपालगंज : बकाया […]

कार्रवाई . दो करोड़ से अधिक का बकाया है होल्डिंग टैक्स

होल्डिंग टैक्स के रूप में लगभग दो करोड़ का बकाया है. इसमें सरकारी और निजी दोनों प्रकार की बिल्डिंग हैं. नगर पर्षद बकायेदारों की कुंडली बनाने में लग गया है. लक्ष्य से कम वसूली करने वाले कर्मियों पर भी गाज गिरेगी.
गोपालगंज : बकाया होल्डिंग टैक्स वसूलने के लिए नगर पर्षद पहली दफा कड़े कदम उठाने जा रहा है. इसके लिए होल्डिंग टैक्स बकायेदारों की कुंडली बनायी जा रही है. गौरतलब है कि होल्डिंग टैक्स के रूप में होल्डरों के पास दो करोड़ से अधिक का बकाया है. बकायेदारों की सूची में आम लोगों के अलावा कई प्रतिष्ठान और दफ्तर भी हैं. अकेले बिजली विभाग के जिम्मे 20 लाख से अधिक का बकाया है. टैक्स वसूली करने के लिए नगर पर्षद विशेष रणनीति बनाया है.
इसके तहत निर्धारित अवधि में टैक्स जमा न करने वालों पर लोक मांग अधिनियम के तहत कार्रवाई भी की जायेगी. हालांकि टैक्स जमा करने की अंतिम अवधि का अभी निर्धारण नहीं हुआ है. इतना ही नहीं, टैक्स वसूलने वाले कर्मियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा गया है कि वे प्रति माह अपने वेतन के पांच गुना कम से कम टैक्स की वसूली करें अन्यथा उनका वेतन काट लिया जायेगा. वसूली का काम इसी माह से प्रारंभ हो जायेगा.
लोक मांग अधिनियम के तहत होगी कार्रवाई
अप्रैल में होगा सर्वे
अप्रैल माह में नगर पर्षद उन बिल्डिंगों का सर्वे करायेगा जो नये बने हैं या टैक्स सर्वे में नहीं है. इनके अलावा उन भवनों पर नये दर से टैक्स निर्धारण किया जायेगा जिनका उपयोग व्यवसायिक रूप में हो रहा है. इसके अंतर्गत दुकान से लेकर बड़े बड़े मॉल और किराये पर लगने वाले रूम भी आयेंगे.
क्या कहते हैं अधिकारी
होल्डिंग टैक्स वसूली के लिए टैक्स कर्मियों को कड़े निर्देश दिये गये हैं. मिशन बना कर बकाया टैक्स की वसूली होगी. टैक्स नहीं जमा करने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई होगी.
ज्योति कुमार श्रीवास्तव, इओ, नप गोपालगंज
नगर पर्षद एवं टैक्स की स्थिति
कुल वार्ड– 28
कुल आबादी – 78 हजार
कुल हाउस होल्डर – 9701 निजी
टैक्स बकाया – 2 करोड़ लगभग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें