16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बयानों को लेकर विवादों में रहे योगी का जब संसद में छलका था आंसू

लखनऊ : फायरब्रांड छवि वाले उत्तर प्रदेश के नये मुख्यमंत्री योगी आदित्य‍नाथ वर्ष 2006 में पुलिस‍ की प्रताड़ना का जिक्र करते हुए लोकसभा में रोने लगे थे. वर्ष 2006 में गोरखपुर से भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने अपनी बात रखने के लिए लोकसभा अध्यक्ष से विशेष अनुमति ली थी. जब उन्हें इजाजत मिली तो कुछ […]

लखनऊ : फायरब्रांड छवि वाले उत्तर प्रदेश के नये मुख्यमंत्री योगी आदित्य‍नाथ वर्ष 2006 में पुलिस‍ की प्रताड़ना का जिक्र करते हुए लोकसभा में रोने लगे थे. वर्ष 2006 में गोरखपुर से भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने अपनी बात रखने के लिए लोकसभा अध्यक्ष से विशेष अनुमति ली थी.

जब उन्हें इजाजत मिली तो कुछ देर तक वे कुछ नहीं बोल पाये और फूट-फूट कर रोने लगे. कहा कि उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार उनके खिलाफ साजिश रच रही है और उन्हें जान का खतरा है. उस समय मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे. लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी को योगी ने कहा कि गोरखपुर जाते हुए उन्हें शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

इस मामले में उन्हें सिर्फ 12 घंटे बंद रखा जा सकता था, लेकिन उन्हें 11 दिन जेल में रखा गया. गौरतलब है कि आजमगढ़ जाने के दौरान योगी के काफिले को चारों ओर से घेर लिया गया था. हमले में उनके कई समर्थकों को गहरी चोटें आयी. योगी की जान बचाने के लिए उनके अंगरक्षक की फायरिंग में एक युवक की मौत हो गयी थी.

पांच बार लोकसभा सांसद रहे भाजपा के तेजतर्रार नेता योगी आदित्यनाथ कट्टर हिंदूवादी नेता माने जाते हैं. लंबे समय से वह अपने बयानों को लेकर विवादों में रहे हैं. वह विवादास्पद बयान देने से जरा भी विचलित नहीं होते, चाहे इसलाम पर हो या पाकिस्तान पर. यही वजह है कि उनके विरोधी उन पर सांप्रदायिक होने का आरोप लगाते हैं.आदित्यनाथ अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर निर्माण के मजबूत पैरोकार हैं. उन्होंने हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में भाजपा के हिंदुत्व अभियान को मथा.
कई बार वह पार्टी से बगावती सुर में बोलते दिखे, लेकिन हिंदू वोटरों पर मजबूत पकड़ की वजह से पार्टी उनकी उपेक्षा नहीं कर पायी. उनमें कुशल नेतृत्व क्षमता भी है. योगी 2015 में असहिष्णुता को लेकर छिड़ी बहस के दौरान बालीवुड अभिनेता शाहरुख खान की तुलना पाकिस्तानी आतंकवादी हाफिज सईद से कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग सूर्य नमस्कार नहीं कर सकते, उन्हें हिंदुस्तान छोड़ देना चाहिए.
* 72 लाख की संपत्ति, एक रायफल व रिवॉल्वर भी
2014 के उनके हलफनामे के अनुसार उनकी संपत्ति 72 लाख है. इसमें उनके पास 3 लाख की पुरानी टाटा सफारी, 21 लाख की टोयोटा फार्च्यूनर और 12 लाख की इनोवा है. 2014 के हलफनामे के अनुसार, उनके पास एक लाख 80 हजार रुपये की रायफल और रिवॉल्वर है. उनके पास 2 हजार रुपये की एक घड़ी भी थी. योगी आदित्यनाथ को आभूषणों का भी शौक है, इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उनके पास अष्टधातु के कुंडल, सोने की चेन और रुद्राक्ष की माला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें