फतुहा: फतुहा–पटना फोर लेन के नरैना गांव के चौक के पास शुक्रवार की सुबह सात बजे बख्तियारपुर की ओर से पटना जा रही स्विफ्ट कार 100 प्रति किलोमीटर से अधिक स्पीड में थी. इसी बीच कार अनियंत्रित हो गयी और साइड से जा रहे तीन लोगों को टक्कर मार दी, जिसके कारण तीनों कुछ दूर तक हवा में उछल गये. टक्कर मारने के बाद कार डिवाइडर से टकरायी और क्षतिग्रस्त हो गयी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गये और चालक ऋषिकेष गौतम को बंधक बना लिया. लोग हंगामा करते रहे और पुलिस मूकदर्शक बनी रही.
सूचना मिलने पर डीएसपी अनोज कुमार,थानाध्यक्ष सुजीत कुमार, बीडीओ राकेश कुमार, खुसरूपुर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार दनियावां व दीदारगंज की पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग सड़क से हटने को तैयार नहीं थे, उलटे उन लोगों ने पुलिस पर ही पथराव कर दिया.
मिस्त्री का काम करता था शिव कुमार : दुर्घटना का शिकार बना शिव कुमार समस्तीपुर के भरपुरा गांव का रहनेवाला था. वह नरैना के पास ही अशोक लीलैंड (इम्पीरियल एग्रो प्राइवेट लिमिटेड) में मिस्त्री का काम करता था.
वह अपने मित्र देवराज दास के साथ चाय पीने के लिए नरैना चौक पर गया था और पैदल ही लौट रहा था. लौटने के क्रम में यह दर्दनाक हादसा हुआ. इस संबंध में इम्पीरियल एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर एजाज अहमद ने बताया कि शिवकुमार मिस्त्री का काम करता था.
पटना-बख्तियारपुर फोर लेन पांच घंटे जाम
पटना-बख्तियारपुर फोर लेन घटना के बाद पांच घंटे तक जाम लगा रहा, जिसके कारण इस मार्ग से सफर करनेवालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. यह घटना शुक्रवार सुबह सात बजे की है और 12 बजे तक जाम लगा रहा और हंगामा होता रहा. इसके कारण फोर लेन पर वाहनों की लंबी कतार पूरब में सालिमपुर- बख्तियारपुर तक एवं पश्चिम में टाॅल टैक्स तक लगी रही. हालांकि, छोटे वाहन फतुहा-बख्तियारपुर पुरानी एनएच 30 से निकलते रहे. खास बात यह है कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण पांच घंटे तक जाम की स्थिति जस -की- तस बनी रही.
जाम की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 12 बजे जाम छूटने के बाद भी एक बजे तक फोर लेन सडक पर रुक-रुक कर जाम वाहनों के ओवरटेक के कारण लगा रहा.