11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : पटना के फतुहा में कार ने तीन को कुचला, एक की मौत, हंगामा

पटना/फतुहा : बिहार के पटना में फतुहा थाने के नरैना चौक फोर लेन सड़क पर शनिवार की सुबह एक अनियंत्रित मारूति स्विफ्ट कार संख्या बीआरओ 1सीआर/4050 ने सड़क किनारे चल रहे तीन लोगों को टक्कर मार दी. इसके कारण तीनों काफी दूर तक उछल गये और 20 फीट गड्ढे में गिर गये. इसमें एक स्थानीय […]

पटना/फतुहा : बिहार के पटना में फतुहा थाने के नरैना चौक फोर लेन सड़क पर शनिवार की सुबह एक अनियंत्रित मारूति स्विफ्ट कार संख्या बीआरओ 1सीआर/4050 ने सड़क किनारे चल रहे तीन लोगों को टक्कर मार दी. इसके कारण तीनों काफी दूर तक उछल गये और 20 फीट गड्ढे में गिर गये. इसमें एक स्थानीय शोरूम में काम करने वाले समस्तीपुर के एक मिस्त्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दो बुरी तरह घायल हो गये. दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है. मृतकों में समस्तीपुर जिले के भरपुरा गांव निवासी बंगाली दास का पुत्र शिवकुमार दास (25) शामिल है.

जबकि समस्तीपुर निवासी देवराज दास (22) व नरैना गांव निवासी बिंदा यादव का पुत्र भांकर कुमार (18) घायल हैं. वहीं इस घटना के बाद आक्रोशित लोग सड़क पर उतर पड़े और कार को अपने कब्जे में ले लिया और चालक दक्षिणी मंदिरी निवासी बियाडा इंजीनियर ऋषिकेष गौतम की पिटाई कर दी. इसके बाद चार घंटे तक बंधक बनाये रखा और फोर लेन पर सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान कई अन्य वाहनों में भी तोड़-फोड़ की गयी.

घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस टीम पर भी लोगों ने रोड़ेबाजी की, जिसमें एक पुलिस गाड़ी का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. काफी देर तक फोर लेन पर हो रहे हंगामा के कारण आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को काफी दूर तक खदेड़ दिया. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने फिर से पथराव किया, अंत में पुलिस ने दो राउंड हवाई फायरिंग की. इसके बाद चालक को अपने कब्जे में लिया और फोर लेन से लोगों को जाम को हटाया. इधर, चालक के नशे में होने की संभावना जतायी जा रही है.

घायल होने के कारण उसे इलाज के लिए भरती कराया गया है. इसके साथ ही नशे की जांच के लिए मेडिकल जांच भी करायी गयी है. कार भी किसी अधिकारी की बतायी जा रही है. लेकिन पूरा डिटेल फिलहाल पुलिस को नहीं मिल पाया है. फतुहा डीएसपी अनोज कुमार ने बताया कि कार के मालिक के संबंध में पता किया जा रहा है. दूसरी ओर हंगामा करने वाले लोगों के खिलाफ भी फतुहा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें