15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रवींद्र भवन में बनेगा स्टील ट्री बिरसा मुंडा पार्क में व्यू डेक

152करोड़ से तैयार होगा रवींद्र भवन शहर की हृदयस्थली में स्थित टाउन हॉल की जगह पर रवींद्र भवन का निर्माण राज्य सरकार करेगी. रवींद्र भवन के निर्माण पर 152 करोड़ की राशि खर्च की जायेगी. नये भवन के निर्माण को लेकर जुडको द्वारा इस भवन को तोड़ने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. जल्द […]

152करोड़ से तैयार होगा रवींद्र भवन
शहर की हृदयस्थली में स्थित टाउन हॉल की जगह पर रवींद्र भवन का निर्माण राज्य सरकार करेगी. रवींद्र भवन के निर्माण पर 152 करोड़ की राशि खर्च की जायेगी. नये भवन के निर्माण को लेकर जुडको द्वारा इस भवन को तोड़ने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. जल्द ही इस पूरे भवन को तोड़ कर यहां नये सिरे से रवींद्र भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा. रवींद्र भवन के निर्माण का कार्य रामकृपाल कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला है.
एक लाख वर्ग मीटर से अधिक के क्षेत्रफल में बनेगा रवींद्र भवन
नये रवींद्र भवन का निर्माण पुराने टाउन हॉल को तोड़ कर किया जा रहा है. एक लाख 24 हजार 190 वर्गमीटर के क्षेत्रफल में रवींद्र भवन बनने जा रहा है. यह जी प्लस थ्री भवन होगा. जिसमें 1500 सीट का एक कन्वेंशन हॉल होगा. जिसे पांच-पांच सौ में डिवाइड कर छोटे हॉल में परिणत करने की भी सुविधा होगी. 1500 सीट का एक अॉडिटोरियम भी बनाया जा रहा है. इसके अलावा मीटिंग रूम, लैंडस्केप प्लाजा व कियोस्क भी बनेंगे. यहां मल्टी लेवल पार्किंग भी हाेगी. जहां 400 बड़े व छोटे वाहन एक साथ खड़े किये जायेंगे. पूरे भवन में साउंड, लाइट व एसी का प्रबंध रहेगा. भवन के आकर्षण का केंद्र उसके प्रवेश द्वार पर बना विशाल स्टील ट्री होगा. जो पूरे छत को कवर करेगा. बताया गया कि यह झारखंड का स्टेट अॉफ आर्ट भवन होगा.
65.12 करोड़ से बन रहा है हज हाउस
हज हाउस का निर्माण भी जी प्लस नाइन होगा. हज हाउस का क्षेत्रफल 11523 वर्गमीटर का होगा. जिसमें 2044.50 वर्ग मीटर के दो बेसमेंट होंगे. ग्राउंड फ्लोर 1190 वर्गमीटर का होगा. पहला तल्ला 784 वर्ग मीटर का होगा. दूसरा तल्ला 1219 वर्ग मीटर का होगा. तीसरा तल्ला से लेकर नौवां तल्ला 1190 वर्ग मीटर का होगा. हज हाउस का निर्माण 65.12 करोड़ की लागत से किया जा रहा है. जिसमें करीब 500 लोगों के ठहरने की व्यवस्था होगी. एक हॉल होगा. एक वजूखाना समेत ओपन स्पेश भी दिया गया है. जुडको द्वारा यह काम प्रसाद कंस्ट्रक्शन को दिया गया है.
56.85 करोड़ से बिरसा मुंडा स्मृति पार्क
पुराने जेल परिसर को बिरसा मुंडा स्मृति पार्क बनाया जा रहा है. इसका इस्टीमेट 106.90 करोड़ का बना है. जिसमें पहले चरण में 56.85 करोड़ की लागत से काम होगा. यह काम जुडको द्वारा त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन को दिया गया है.
क्या-क्या बनेगा पार्क में : बिरसा मुंडा स्मृति पार्क में शहीद भगवान बिरसा मुंडा जेल के जिस कक्ष में रहते थे, उसका जीर्णोद्धार किया जायेगा. उस कक्ष को एक स्मारक के रूप में ही रखा जायेगा. साथ ही उसके समीप एक रेडियम म्यूजियम बनाया जायेगा. लाइट एंड साउंड शो का भी आयोजन होगा. पार्क में एक 25 तल्ला का व्यू डेक बनाया जायेगा. जहां चढ़ कर पूरे रांची शहर को देखा जा सकता है. यहां म्यूजिकल फाउंटेन और रेन डांस स्थल का भी निर्माण किया जायेगा. यहां ट्राइबल हट एवं ट्राइबल पैवेलियन का भी निर्माण होगा. एक फूड कोर्ट भी बनेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें