कोलकाता़: टेट परीक्षा में कथित रूप से भ्रष्टाचार के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों ने शुक्रवार को साल्टलेक स्थित विकास भवन के निकट विरोध-प्रदर्शन किया़ भाजपा समर्थकों का आरोप है कि प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने बल प्रयोग किया,जिसमें उनके कई समर्थक घायल हो गये. यह विरोध प्रदर्शन भाजपा नेत्री लॉकेट चटर्जी, भाजपा नेता शमिक भट्टाचार्य व जयप्रकाश मजूमदार के नेतृत्व में किया गया था़ भाजपा नेताओं ने प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति में राज्य सरकार द्वार अपने समर्थकों को महत्व देने का आरोप लगाया है़.
शुक्रवार दोपहर एक बजे के करीब विधाननगर निगम चौराहे से विकास भवन के लिए एक विशाल रैली का निकाली गयी़ सूत्रों के अनुसार, रैली को रोकने के लिए पुलिस की अोर से कई जगहों पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था़ विकास भवन के पहले ही भाजपा समर्थकों को पुलिस रोक दिया.
इसे लेकर भाजपा समर्थकों और पुलिस के बीच धक्का मुक्की हुई़ भाजपा नेत्री लॉकेट चटर्जी ने कहा कि प्रशासन को पहले ही इस बात की सूचना दे दी गयी थी़ उसके बावजूद उन्हें वहां जाने से रोका गया़