10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री आवास योजना की बीडीओ ने की समीक्षा

पेटरवार. पेटरवार प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ रजनी रेजीना इंदवार ने शुक्रवार को 11 पंचायतों में चलाये जा रहे प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की़ बीडीओ ने पंचायत सेवकों और जनसेवकों को बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रथम किस्त की राशि लाभुकों के खाते में डाल दी गयी है. दूसरी किस्त की […]

पेटरवार. पेटरवार प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ रजनी रेजीना इंदवार ने शुक्रवार को 11 पंचायतों में चलाये जा रहे प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की़ बीडीओ ने पंचायत सेवकों और जनसेवकों को बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रथम किस्त की राशि लाभुकों के खाते में डाल दी गयी है. दूसरी किस्त की राशि तभी मिल पायेगी जब आवास से संबंधित फोटो अपलोड होगा़ बता दें कि पेटरवार प्रखंड की 11 पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 529 आवासों का निर्माण कराया जाना है. पहली किस्त की राशि लाभुकों के खाते में डाल दी गयी है, लेकिन कुछ खाते वैसे हैं जो लंबे समय से डेड हैं.

वैसे लाभुकों का कहना है कि पहली किस्त की राशि नहीं मिल पायी है़ बीडीओ ने कर्मचारियों से कहा कि इसका अबिलंब सुधार करें. बीडीओ ने बताया कि 529 आवास के अतिरिक्त 165 आवास का लक्ष्य जिला के द्वारा प्राप्त हुआ है जिसमें एससी के लिए 54, एसटी के लिए 70, अन्य के लिए 36 एवं अल्प संख्यकों के लिए पांच आवासों का निर्माण किया जायेगा.

उक्त आवास अंगवाली उतरी, चरगी, कोह, ओरदाना एवं पतकी पंचायत के लाचार, बेबस, विधवा एवं असहाय लोगों को दिया जायगा़ उन्होंने कहा कि जिन्हें प्रथम चरण में आवास उपलब्ध कराया गया है और वे कुछ काम कर चुके हैं वैसे लाभुको का फोटो अपलोड निश्चित रूप से करें ताकि दूसरी किस्त की राशि दी जा सके़ इस अवसर पर पंचायती राज पदाधिकारी विजय कुमार सहित विभागीय कर्मचारी मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें