11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता के नाम रहा स्थापना दिवस

बक्सर : जिले का स्थापना दिवस समारोह शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया. स्थापना दिवस पूरी तरह स्वच्छता को समर्पित रहा. कार्यक्रम की शुरुआत जिले में स्वच्छता कार्यक्रमों से हुई. सुबह आठ बजे से ही जिलाधिकारी के नेतृत्व में अधिकारियों ने नगर पर्षद के अधिकारियों व सफाई कर्मियों समेत वार्ड के निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ […]

बक्सर : जिले का स्थापना दिवस समारोह शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया. स्थापना दिवस पूरी तरह स्वच्छता को समर्पित रहा. कार्यक्रम की शुरुआत जिले में स्वच्छता कार्यक्रमों से हुई. सुबह आठ बजे से ही जिलाधिकारी के नेतृत्व में अधिकारियों ने नगर पर्षद के अधिकारियों व सफाई कर्मियों समेत वार्ड के निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ शहर के विभिन्न इलाकों में सफाई अभियान चलाया. इसके बाद समाहरणालय में बने स्वच्छता पार्क में स्कूली बच्चों के बीच बाद विवाद, भाषण, पेंटिंग आदि की प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं. सभी प्रतियोगिताएं स्वच्छता पर आधारित थीं. मौके पर बच्चों द्वारा केक काट कर जिले का स्थापना दिवस मनाया गया.
जिलाधिकारी ने बच्चों को स्वच्छता और खुले में शौच से मुक्त जिला बनाने में सहयोग करने का शपथ दिलाया. बच्चों ने कहा कि वे भी चाहते हैं कि उनकी मां व बहन खुले में शौच के लिए न जाएं. इसके बाद नगर भवन बक्सर में बक्सर स्वच्छता संग्राम के अंतर्गत स्वच्छता सम्मान समारोह व स्वच्छता आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिले के विभिन्न पंचायतों की महिला प्रतिनिधियों ने दीप जलाया. इसके बाद केक काट कर बक्सर के 27 वें बर्थडे का सामूहिक गीत गाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें