16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगर बहुत जरुरी हो तभी कोहली को बल्लेबाजी के लिये उतरना चाहिए : गावस्कर

नयी दिल्ली : पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने आज चोटिल विराट कोहली को जोखिम नहीं लेने की सलाह देते हुए कहा कि अगर बहुत जरुरी हो, तभी उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट में बल्लेबाजी करनी चाहिए. गावस्कर ने कहा कि रांची की पिच अब भी बल्लेबाजी के लिये अच्छी है तो भारतीयों […]

नयी दिल्ली : पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने आज चोटिल विराट कोहली को जोखिम नहीं लेने की सलाह देते हुए कहा कि अगर बहुत जरुरी हो, तभी उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट में बल्लेबाजी करनी चाहिए.

गावस्कर ने कहा कि रांची की पिच अब भी बल्लेबाजी के लिये अच्छी है तो भारतीयों को कोहली के योगदान के बिना ही ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 451 रन के स्कोर के करीब पहुंचना चाहिए. गावस्कर ने कहा, ‘‘देखिये कोहली की चोट भले ही बहुत गंभीर नहीं हो. लेकिन वह ऐसा खिलाड़ी है जो मैदान पर आना पसंद करता है और वह अगर मैदान पर नहीं उतर रहा है तो यह चोट थोड़ी ज्यादा ही होगी. इसलिये वह पूरी तरह से आराम कर सकता है….वह अगले टेस्ट के लिये पूरी तरह फिट हो सकता है. ”

उन्होंने एनडीटीवी से कहा, ‘‘अगर बहुत जरुरी हो तभी कोहली को बल्लेबाजी के लिये उतरना चाहिए. अगर बहुत ही जरुरी स्थिति आ जाये, जब भारतीय बल्लेबाजी क्रम अचानक चरमरा जाये, ज्यादा रन नहीं हो और यह करना सुनिश्चित हो कि ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में बड़ी बढ़त नहीं ले. सिर्फ तभी कोहली को बल्लेबाजी के लिये उतरना चाहिए. ”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें