11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब इंजीनियरिंग के लिए भी एक परीक्षा

बोकारो: मेडिकल के ‘नीट’ की तरह ही इंजीनियरिंग व आर्किटेक्चर कॉलेजों में एडमिशन के लिए भी वर्ष 2018-19 से एक ही प्रवेश परीक्षा होगी. इस संबंध में इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आइआइटी) की एक महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को नयी दिल्ली में हुई. मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीइ) से ऐसी […]

बोकारो: मेडिकल के ‘नीट’ की तरह ही इंजीनियरिंग व आर्किटेक्चर कॉलेजों में एडमिशन के लिए भी वर्ष 2018-19 से एक ही प्रवेश परीक्षा होगी. इस संबंध में इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आइआइटी) की एक महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को नयी दिल्ली में हुई. मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीइ) से ऐसी परीक्षा के लिए उचित नियम बनाने को कहा है.

इधर, यह खबर बोकारो पहुंचते हीं इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी राहत की सांस ली है. देश में तकनीकी शिक्षा के पहलू को देखने वाले एआइसीटीइ ने इंजीनियरिंग कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएट कोर्स के लिए एक ही प्रवेश परीक्षा के प्रस्ताव पर हाल ही में हुई एक बैठक में चर्चा की थी. सूत्रों के मुताबिक मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने एआइसीटीइ को बताया कि प्रस्ताव सरकार की नीति के अनुरूप है और ऐसी परीक्षा कराने के लिए उचित नियम लागू कर सकता है. केंद्र सरकार ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

संभवत: साल में कई बार ली जायेगी यह परीक्षा : खबर है कि अमेरिका की तरह यह प्रवेश परीक्षा साल में कई बार आयोजित की जायेगी. अमेरिका के कॉलेजों में एडमिशन स्कोलैस्टिक असेसमेंट टेस्ट (सैट) के माध्यम से की जाती है. सूत्रों के मुताबिक, मंत्रालय ने ये फैसला ज्यादा पारदर्शिता व उच्च मानक स्थापित करने के लिए लिया है. इसके साथ ही मंत्रालय ये भी चाहता है कि छात्रों को कई परीक्षाओं के बोझ से बचाया जा सके. सूत्रों के अनुसार, ये भी फैसला किया गया है कि एकल प्रवेश परीक्षा देश की भाषायी विविधता को ध्यान के रखते हुए तैयार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें