Advertisement
विभाष हत्याकांड में दो से पूछताछ जारी
रेलवे ठेकेदार विभाष सिंह की हत्या में नगर थाना पुलिस दो संदिग्ध को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है. कटिहार : रेलवे ठेकेदार विभाष सिंह की हत्या में नगर थाना पुलिस ने दो संदिग्ध को हिरासत में लेकर उससे पुछताछ कर रही है. इस संदर्भ में एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने गुरुवार […]
रेलवे ठेकेदार विभाष सिंह की हत्या में नगर थाना पुलिस दो संदिग्ध को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है.
कटिहार : रेलवे ठेकेदार विभाष सिंह की हत्या में नगर थाना पुलिस ने दो संदिग्ध को हिरासत में लेकर उससे पुछताछ कर रही है. इस संदर्भ में एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने गुरुवार की देर शाम नगर थाना में प्रेस को संबोधित कर बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंद्रमा चौक निवासी धीरज कुमार एवं नगर थाना क्षेत्र के कदमकुआं टोला निवासी मो इस्लाम को पुलिस संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है पुलिस दोनों आरोपी से पूछताछ कर रही है. एसपी डॉ सिद्धार्थ ने बताया कि घटना से पूर्व इन दोनों को उक्त मुहल्ले में कई बार देखा गया है.
संभवत: दोनों ने घटना को अंजाम देने से पूर्व उस एरिया का रैकी की थी तदोपरांत मंगलवार की रात घर से चंद कदम की फासले पर उसे गोली मारकहर उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस मामले को लेकर पुछताछ कर रही है. वहीं एसपी ने बताया कि धीरज कुमार एवं मो इस्लाम के विरुद्ध पूर्णिया में डकैती कांड का अभियुक्त है. पुलिस यह भी जांच कर रही है इसके अतिरिक्त् और किन जिलों में इन दोनों अपराधियों ने अपराध की घटना को अंजाम दिया है. बताते चले कि विभाष सिंह की हत्या बीते मंगलवार की रात घर के समीप दो अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी.
घटना बाबत मृतक के पुत्र शक्ति के बयान पर नगर थाना में हत्या व आर्म्स एक्ट को लेकर पूर्णिया निवासी पंकज सिंह को नामजद व अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया था.
पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ही पूर्णिया खुश्कीबाग स्थित पंकज सिंह के घर पर छापेमारी भी की थी. लेकिन पुलिस को असफलता ही हांथ लगी थी. वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है. अगर पुलिस के अनुसार इन दोनों आरोपी ने ही हत्या को अंजाम दिया है तो रेलवे ठीकेदार विभाष की हत्या में किसका हाथ है इसका भी पटाक्षेप शीघ्र ही हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement