Advertisement
आज चलेगा बुलडोजर
रेलवे मालगोदाम रोड का है मामला जनप्रतिनिधि की दखल की वजह से हर बार रुक जाता है अतिक्रमण हटाओ अभियान अतिक्रमण की वजह से स्टेशन का सौंदर्यीकरण कार्य ठप सिमरी : पूर्व मध्य रेलवे अंर्तगत सहरसा-मानसी रेलखंड के सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन के आसपास की अतिक्रमित भूमि पर आज बुलडोजर चलेगा. वहीं अभियान को लेकर रेलवे […]
रेलवे मालगोदाम रोड का है मामला
जनप्रतिनिधि की दखल की वजह से हर बार रुक जाता है अतिक्रमण हटाओ अभियान
अतिक्रमण की वजह से स्टेशन का सौंदर्यीकरण कार्य ठप
सिमरी : पूर्व मध्य रेलवे अंर्तगत सहरसा-मानसी रेलखंड के सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन के आसपास की अतिक्रमित भूमि पर आज बुलडोजर चलेगा. वहीं अभियान को लेकर रेलवे और अनुमंडल प्रशासन पूरी तरह कमर कस चुका है. उम्मीद जतायी जा रही है कि आज अतिक्रमण का हटना तय है. क्योंकि अतिक्रमण की वजह से बीते कई महीनों से रेलवे का सौंदर्यीकरण कार्य ठप पड़ा हुआ है.
सीनियर डीईएन थ्री करेंगे नेतृत्व : शुक्रवार के सुबह सवेरे से शुरू होने वाले अतिक्रमण अभियान को लेकर समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीईएन थ्री संजय कुमार भी सिमरी बख्तियारपुर पहुंचेंगे और शुक्रवार दिनभर अतिक्रमण अभियान में मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही सहायक मंडल अभियंता तरुण कुमार दास भी अतिक्रमण हटाओ अभियान में शामिल होंगे. वहीं सिमरी बख्तियारपुर अंचलाधिकारी धर्मेंद्र पंडित अतिक्रमण अभियान में दंडाधिकारी के रूप में रहेंगे. वहीं एसडीओ सुमन प्रसाद ने अतिक्रमण अभियान में शांति व्यवस्था के लिए पुरुष पुलिस लाठी बल और महिला पुलिस लाठी बल की मांग की है. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने किया निरीक्षण : गुरुवार को आरपीएफ इंस्पेक्टर अर्जुन कुमार ने सिमरी बख्तियारपुर अंतर्गत मालगोदाम रोड का निरीक्षण किया और अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण खुद से हटा लेने को कहा. इसके बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर बख्तियारपुर थाना पहुंचे और थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत से मुलाकात की और शुक्रवार को होने वाले अतिक्रमण हटाओ अभियान की विधि व्यवस्था पर विचार विमर्श किया. बताया जा रहा है कि अतिक्रमण हटाओ अभियान में विधि व्यवस्था के लिए भारी मात्रा में आरपीएफ और जीआरपी शुक्रवार सुबह सिमरी बख्तियारपुर पहुंच जायेंगे. वहीं एसिस्टेंट कमांडेंट अजय कुमार भी शुक्रवार सुबह समस्तीपुर से सिमरी बख्तियारपुर पहुंचेंगे. ज्ञात हो कि बीते एक साल से रेलवे की अतिक्रमित भूमि पर से अतिक्रमण हटाने के लिए रेलवे कई प्रयास कर चुकी है. लेकिन हर बार जनप्रतिनिधियों के अतिक्रमणकारियों के बीच बचाव में कूद जाने की वजह से अतिक्रमण हटाओ अभियान पर ब्रेक लग जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement