मीना देवी ने इसमें मुझे भी शामिल कर लिया़ रुपये लेकर हमलोग कोलकाता के रेस कोर्स में लगाते थे़ रेस कोर्स में लाभ का हिस्सा कई बार सभी को दिया भी गया है़ हातिम साह के फरार होने के बाद मैं (गौतम कुमार) दिल्ली के रेस कोर्स में रुपये लगाने के लिए गया था़.
Advertisement
आरोपी ने रखा अपना पक्ष, कहा रियल स्टेट, अस्पताल व स्कूल के नाम पर रुपये लेने का आरोप गलत
रांची. रातू रोड के देवी मंडप, हेसल निवासी गौतम कुमार वर्मा ने कहा कि उस पर लगाया गया करोड़ों की ठगी का आरोप निराधार है़ आरोप लगने के बाद मेरा रेस कोर्स का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है़ हमने लोगों से रियल स्टेट, स्कूल, अस्पताल के नाम पर रुपये नहीं लिये थे. रेस कोर्स में […]
रांची. रातू रोड के देवी मंडप, हेसल निवासी गौतम कुमार वर्मा ने कहा कि उस पर लगाया गया करोड़ों की ठगी का आरोप निराधार है़ आरोप लगने के बाद मेरा रेस कोर्स का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है़ हमने लोगों से रियल स्टेट, स्कूल, अस्पताल के नाम पर रुपये नहीं लिये थे. रेस कोर्स में लगाने के लिए सभी ने रुपये हमें दिये थे. सभी लोगों को पूरी जानकारी थी कि रुपये रेस कोर्स में लगाये जायेंगे़ उसने बताया कि हातिम साह व गौतम कुमार के दो लाेगाें की टीम थी़ इसमें मुख्य भूमिका हातिम साह निभाता था़ रुपये लेकर वह फरार हो गया और आरोप मुझ पर लग गया़ हातिम साह के एजेंट के रूप में मीना देवी व शोभा देवी काम करती थी़ .
लगाया 12 लाख, कह दिया दोगुना : आजाद खान ने 12 लाख रुपये रेस कोर्स में लगाये हैं और 20 लाख रुपये लगाने की गलत जानकारी दी है. वह कोलकाता के रेस कोर्स में भी गया था़ उसका फोटो हमारे पास है़ उसने रुपये सीधे हातिम साह को दिये थे, हमसे उसका कोई संपर्क नहीं है़ जब हातिम साह रुपये लेकर भाग गया, तो आजाद खान ने सावित्री देवी सहित अन्य महिलाओं को आगे कर मुझे ठगी का आराेपी बना दिया. सावित्री देवी ने भी नौ लाख रुपये लगाये हैं और वह 18 लाख रुपये लगाने की बात कर रही है़ हालांकि हमने सभी के रुपये 90 दिन में लौटाने का वादा किया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement